rajasthanone Logo
Rajasthan Hospital News: बीकानेर के PBM हॉस्पिटल के कैंसर विंग में मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने से मरीज की हालत बिगड़ी। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

Rajasthan Hospital News: बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल के आचार्य तुलसी कैंसर विंग में एक मरीज को गलत ब्लड चढ़ाने का मामला सामने आया है। मरीज का नाम भंवरी देवी है। जिसकी उम्र 75 साल बताई जा रही है। भंवरी देवी को दूसरा ब्लड ग्रुप का खून चढ़ा दिया गया। जिसकी वजह से उनकी तबीयत काफी ज्यादा बिगड़ गई। बताया जा रहा है की घटना के समय कैंसर विंग में एक डॉक्टर और दो नर्सिंग स्टाफ मौजूद थे।

परिजन की सतर्कता से टला बड़ा हादसा

बीते दिन बुधवार शाम को जब भंवरी देवी को गलत ब्लड चढ़ाया जा रहा था तो उस वक्त वहां मौजूद भंवरी के एक परिजन की ब्लड यूनिट पर लिखे ग्रुप पर पड़ी। परिजन ने तुरंत नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर को मौके पर बुलाया। जिसके बाद तुरंत इलाज शुरू किया गया और महिला की हालत को काबू में लाया गया। मिली जानकारी के मुताबिक भंवरी देवी को खून की कमी हो गई थी, जिस वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। मरीज का ब्लड ग्रुप ए पॉजिटिव है।

ए पॉजिटिव की जगह चढ़ाया बी पॉजिटिव

पहले ए पॉजिटिव ब्लड की एक यूनिट चढ़ाई गई। जिसके फिर जब दूसरे यूनिट चढ़ाने की बारी आई तो उन्हें बी पॉजिटिव का ब्लड नर्सिंग स्टाफ ने बिना क्रॉस चेक किया मरीज को चढ़ा दिया। जिससे मरीज की तबीयत बिगड़ने लगी वही बताया जा रहा गलत ब्लड चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू होने 30 सेकंड के अंदर ही मरीज की हालत बिगड़ने लगी थी। ब्लड चढ़ाने के तुरंत बाद ही मरीज को घबराहट और बेचैनी होने लगी। तभी वहां मौजूद मरीज के परिजन की नजर ब्लड यूनिट पर पड़ी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान में कोहरा और बर्फीले हवाएं से बढ़ेंगी ठंड, अगले 24 घंटे में मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

परिजन ने तुरंत डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ को मौके पर बुलाया और ब्लड ट्रांसफ्यूजन रुकवाया। घटना की शिकायत सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर सुरेंद्र वर्मा से की गई। कुछ ही देर में प्रिंसिपल खुद कैंसर विंग में पहुंच गए और कैंसर विंग के एचओडी डॉ सुरेंद्र बेनीवाल भी मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। अस्पताल प्रशासन ने मामले की जांच करने की बात कही है।

5379487