Rajasthan Weather Updates: राजस्थान के पश्चिमी जिलों में मानसून कहर ढा रहा है। कई जगहों पर बाढ़, जल भराव और दुखद घटनाएं देखने को मिल रही हैं। जालौर, बाड़मेर, जोधपुर और फलोदी जैसे जिलों में गुरुवार को 5 इंच तक बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में कई और इलाकों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है।
इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विज्ञान केंद्र ने आज के लिए जयपुर, दौसा और टोंक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। इसी बीच श्रीगंगानगर को छोड़कर बाकी सभी जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है। इस चेतावनी के बाद अत्यधिक जल भराव और संभावित खतरों के चिंता और भी ज्यादा बढ़ गई है।
जालौर में सड़के बदली नदियों में
सबसे ज्यादा प्रभाव जालौर में पड़ा। यहां पर 24 घंटे में 136 मिमी में बारिश दर्ज की गई। यह की सड़कें नदियों में बदल गई और जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि भीनमाल में रोपसी नदी की पुलिया पर एक कार बह गई। उसे कार में सवार युवकों को ग्रामीणों द्वारा बचा लिया गया।
बारिश के आंकड़े
गुरुवार को सिवाना में 75 मिमी बारिश दर्ज की गई। इसी के साथ समदड़ी में 64, बाली में 58, बालोतरा में 53 , टोंक में 41 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसी के साथ ब्यावर में एक गंभीर हादसा हो गया। यहां एक दूसरे को बचाने की कोशिश में तीन चचेरे भाई एनीकट में डूब गए। बच्चे बकरियां चला रहे थे तभी उनमें से एक गलती से पानी में फिसल गया। बाकी उसे बचाने के लिए कूद पड़े लेकिन वह भी फंस गए। इस हादसे में तीनों बच्चों की जान चली गई।
बीसलपुर बांध का जलस्तर उठा
पिछले 24 घंटे में टोंक और आसपास के जिलों में भारी बारिश की वजह से बीसलपुर बांध का जलस्तर 71 सेमी से भी ऊपर उठ गया। वैसे तो जल आपूर्ति के लिए यह एक अच्छा घटनाक्रम है, लेकिन जल ग्रहण क्षेत्र में और अधिक बारिश की आशंका की वजह से अधिकारी सतर्क है। इस सीजन में राजस्थान में औसत 128% अधिक बारिश दर्ज की गई। यह आंकड़ा राहत और विनाश का मिला-जुला प्रमाण है।
ये भी पढ़ें..Rajasthan Weather Updates: भारी बारिश के बीच हुई त्रासदियां, बिजली गिरने से युवक की मौत, 27 जिलों में येलो अलर्ट