Rajasthan Officers Transfer: राजस्थान सरकार ने शनिवार देर रात एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। आपको बता दें कि राज्य भर के शीर्ष पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के पदों में बदलाव किए गए हैं। इन तबादलों से कानून व्यवस्था को मजबूती मिलेगी और प्रमुख जिलों में प्रशासनिक दक्षता में भी सुधार होगा।
बड़े पैमाने पर हुए तबादले
आपको बता दें कि इस बड़े फेरबदल में 91 भारतीय पुलिस सेवा अधिकारी (आईपीएस), 142 राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आरएएस) और 12 भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी (आईएएस) शामिल हैं। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इनमें से दस को नई तैनाती दे दी गई है और दो का तबादला किया गया है। राजस्थान सरकार का यह कदम हाल के वर्षों में सबसे बड़ा फेरबदल है। आपको बता दें कि 34 जिलों के पुलिस अध्यक्ष बदले गए हैं और कई प्रमुख महानिरीक्षकों को वापस से नियुक्त किया गया है जिनमें जयपुर, जोधपुर, बीकानेर, कोटा, अजमेर, भरतपुर और उदयपुर के आईजी शामिल हैं।
पुलिस नेतृत्व में महत्वपूर्ण बदलाव
मुख्यमंत्री सुरक्षा का कार्यभार संभाल रहे गौरव श्रीवास्तव को उदयपुर रेंज का आईजी नियुक्त कर दिया गया है। इसके अलावा जोधपुर रेंज के पूर्व आईजी विकास कुमार को अब आतंकवाद निरोधक दस्ते का नेतृत्व सौंपा गया है। इसी के साथ राजेश मीणा को उदयपुर से जोधपुर रेंज के आईजी के रूप में लाया गया है। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि जोधपुर पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह को अजमेर रेंज का आईजी नियुक्त किया गया है और बीकानेर रेंज के आईजी ओम प्रकाश प्रथम अब जोधपुर पुलिस आयुक्त का पदभार संभालेंगे।
अजयपाल लांबा जो की जयपुर रेंज के आईजी थे अब एससीआरबी के आईजी बनाए गए हैं। इसी के साथ भरतपुर रेंज के आईजी राहुल प्रकाश अब जयपुर रेंज को संभालेंगे। इसके अतिरिक्त कोटा रेंज के आईजी रविदत्त गौड़ अब पुलिस मुख्यालय में पदस्थ होंगे और शरत कविराज को स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप का आईजी बनाया गया है। इसके अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण में आईजी के पद पर कार्यरत कैलाश बिश्नोई अब भरतपुर रेंज को संभालेंगे।
34 जिलों के एसपी दोबारा नियुक्त किए गए
नए पुलिस अध्यक्षों वाले 34 जिले ये हैं:-
जयपुर ग्रामीण, श्रीगंगानगर, सीकर, जोधपुर ग्रामीण, पाली, नागौर, अलवर, बारां, कोटा शहर और ग्रामीण, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, ब्यावर, राजसमंद, सवाई माधोपुर, टोंक, जालौर, जैसलमेर, करौली, भरतपुर, डीडवाना कुचामन और झुंझुनू।
सीएम सिक्योरिटी को मिला नया डीआईजी
आपको बता दें कि गौरव श्रीवास्तव के उदयपुर जाने से अब गौरव यादव को डीआईजी सीएम सिक्योरिटी विजिलेंस नियुक्त कर दिया गया है। वे पहले गंगानगर के एसपी के रूप में कार्यभार संभाल रहे थे।
एपीओ अधिकारियों की पदस्थापना
दीपक कुमार: आईजी गृह विभाग
शरद चौधरी: आईजी, पुलिस प्रशिक्षण, जयपुर
अरशद अली: डीआईजी, सामुदायिक पुलिसिंग, जयपुर
आपको बता दें कि इसी बीच कुल 142 आरएएस अधिकारियों के तबादले हुए हैं। जिनमें से 74 को प्रशिक्षण पूरा होने के बाद सहायक कलेक्टर से उप विभागीय अधिकारी के लिए पदोन्नति किया गया है।
ये भी पढ़ें..Rajasthan Development: राज्य में जल्द लाया जाएगा को-ऑपरेटिव कोड़, मुख्यमंत्री ने की घोषणा, जानिए कैसे मिलेगा फायदा