rajasthanone Logo
Jaipur mobile market : जयपुर का रायसर प्लाजा डिजिटल गैजेट्स व मोबाइल फोन की सबसे भव्य और आकर्षक मार्केट है। अन्य मार्केट की तुलना पर यहां पर सस्ते दामों में फोन मिलते हैं।

Jaipur mobile market Raisar Plaza : राजस्थान की राजधानी जयपुर अपने पारंपरिक रीति रिवाज, ऐतिहासिक धरोहरों व महलों के लिए प्रसिद्ध है। इसी तरह ये शहर आधुनिकता से लैस अपनी हाइटेक सुविधाओं के लिए भी जाना जाता है। जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आज के डिजिटल एज में मोबाइल फोन हमारे जीवन का जरूरी हिस्सा बन चुके हैं। इस समय हाइटेक तकनीक वाले फोन बाजर में भरे पड़े हैं। जयपुर का रायसर प्लाजा एक ऐसा मार्केट है जहां सभी तरह के फोन मिलते है। अन्य दुकानों से यहां फोन सस्ते में मिलते हैं। ये मार्टिक जयपुर की सबसे बड़ी मार्किट है।

जयपुर की सबसे बड़ी व पुरानी मोबाइल मार्केट

रायसर प्लाजा 45 वर्ष पुराना और शानदार मोबाइल मार्केट है जहां 500 से ज्यादा दुकानें हैं। इस मार्केट में मोबाइल फोन खरीदने, बेचने व रिपेयरिंग का काम होता है। दूसरे छोटे कस्बों के दुकानदार मोबाइल से संबंधित उपकरण खरीदने के लिए बड़ी संख्या में यहां नियमित आते हैं। रायसर प्लाजा मार्केट जयपुर के अजमेरी गेट पर पांच मंजिला इमारत वाली सबसे बड़ी और भव्य मार्केट है। इस मार्केट में रोजाना लाखों रूपए का मोबाइल कारोबार होता है। इसके अलावा ये मार्केट डिजिटल गैजेट्स के लिए भी फेमस है और ये जयपुर का सबसे बड़ा डिजिटल गैजेट्स का बाजार है। 

रोजाना होता है लाखों रुपए का कारोबार

दरअसल रायसर प्लाजा मार्केट में नए पुराने फोन की खरीद फरोख्त बहुत ज्यादा होती है। पूरे राज्य के लगभग हर जिले से लोग यहां मोबाइल और उसका इक्युपमेंट्स लेने के लिए आते हैं। इस मार्केट में मोबाइल फोन की हर चीज उपलब्ध रहती है जैसे चार्जर, ईयरफोन, टेम्पर्ड ग्लास व मोबाइल कवर आदि सस्ते और थोक मूल्य पर मिल जाते हैं। सिर्फ मोबाइल ही नहीं यहां लैपटॉप रिपेयरिंग और दूसरे प्रकार के डिजिटल गैजेट्स की भी रिपेयरिंग बड़े पैमाने पर होती है। इस भव्य मार्केट में सभी बड़ी कंपनियों के मोबाइल उपलब्ध होने के कारण हर समय युवाओं की भीड़ देखी जा सकती है। 

बहुत सस्ती कीमत में मिल जाते हैं यहां लग्जरी फोन

आज इस मार्केट में कई मोबाइल फोन की कीमत लाखों रूपए में है। पर सबका अपना अपना बजट होता है। सभी लोगों की लग्जरी फोन खरीदने की क्षमता नहीं होती। रायसर प्लाजा में बढ़िया फोन भी दूसरे मार्केट की अपेक्षा कम कीमत में मिल जाता है। नए फोन लांच होते ही इस मार्केट में आ जाते हैं और कम कीमत में मिल भी जाते हैं। इसी लिए यहां सामान्य लोग भी मोबाइल की खरीदारी करने के लिए आते हैं। इस मार्केट की वजह से ही यहां बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिलता है।  

यह भी पढ़ें...Rajasthan Law Officer: सरदार पटेल मेडिकल कॉलेज में प्राइवेट वकीलों की दुकानें अब बंद, नया विधि अधिकारी हुआ बहाल

5379487