rajasthanone Logo
Pensioners Camp: डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाने के बाद अगले साल पेंशन अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डीएलसी बन जाने के बाद आठवें वेतन आयोग में पेंशन खुद ही संशोधित हो जाएगी।

Pensioners Camp:अस्पताल परिसर पेंशन पेंशनर्स के लिए डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बनाने के लिए खास कैंप लगाया गया है। डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट बन जाने के बाद अगले साल पेंशन अपने घर बैठे ही ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। डीएलसी बन जाने के बाद आठवें वेतन आयोग में पेंशन खुद ही संशोधित हो जाएगी।

मंडल प्रेम कार्यालय में खास बैठक हुई

अभी पेंशनर को हर साल नवंबर में प्रमाण पत्र के सत्यापन के लिए संबंधित बैंक में जाना पड़ता है। वही मंडल अध्यक्ष जुबेर अहमद और मंडल सचिव एस आई जैकब ने बताया कि यूपीआरएमएस ने इले लेकर मंडल प्रेम कार्यालय में खास बैठक हुई। जहां अनीश बाजपेयी, दीपक उपाध्याय, विजेंद्र विक्रम सिंह, देवीसिंह गुर्जर, विनय कुमार, इफ्तिखार शेख, प्रदीप सिंह, प्रहलाद धाकड़, सुशील शर्मा, संदेश्वर शुक्ला, मुकेश यादव, प्रभु सिंह, चंद्रभूषण सिंह, दिलीप सिंह राठौड़, देवेंद्र सिंह पंवार, राकेश चित्तौड़िया, राकेश बैरवा शामिल थे।

यह भी पढ़ें- Ghoomar Festival 2025: पहली बार इतने बड़े स्तर पर होगा महोत्सव का आयोजन, जानें आप भी कैसे ले सकते हैं निःशुल्क हिस्सा

पेंशनर को डिजिटल प्रमाण पत्र से जोड़ा गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रेलवे चिकित्सालय में लगाए गए कैंप में 565 पेंशनर को डिजिटल प्रमाण पत्र से जोड़ा गया है। वहीं सहायक मंडल की प्रबंधक आर्शिया छवि ठाकुर और एसीएमएस डॉक्टर मंगल ने फीता काटकर कैंप की शुरुआत की।

5379487