Pratibha Samman Samaroh: भरतपुर लाइव वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा हर वर्ष कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाता है। उसी क्रम में रविवार को खेड़ली में कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसके 75 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वालीं 72 कन्याओं को प्रशस्ति पत्र और नगद इनाम देकर सम्मानित किया। वहीं नेक दाऊदयाल संगठन के संस्थापक पंडित मुरारी लाल ने बताया कि ऐसे आयोजनों से समाज में एक अच्छा माहौल मिलता है और हमारी बच्चियां पढ़ाई भी मन लगाकर करती हैं और समाज का नाम रोशन करती हैं।
दहेज प्रथा के खिलाफ संदेश भी दिया
वहीं उन्होंने कहा कि हमारे समाज में एक दहेज दान का प्रचलन था, लेकिन लोगों ने इसे दहेज प्रथा नाम दे दिया और दहेज दान के नाम पर बेटी के परिवारों से लाखों रुपयों की लूट खसोट की जाती है। जिसका भरतपुर लाइव फाउंडेशन विरोध करता है और समाज से आग्रह की हर माता पिता अपनी बेटी के लिए एक ऐसा वर देखे जो बेटी को दहेज के लिए इस्तेमाल न करें।
यह भी पढ़ें- Jaipur Traffic Chalan: सबसे ज्यादा ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 जगह की पहचान, काटा जा रहा चालान
वहीं भाजपा नेता गिरधारी तिवारी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। जहां उन्होंने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि ये कार्यक्रम बेटियों को आगे बढ़ने में मदद करते है। इसके साथ उन्होंने दहेज लेने और देने वालो से भी कहा कि बेटी की शादी ऐसे परिवारों में करो जो दहेज के भूखे न हो। ऐसा वर देखो जिसका परिवार बेटी को बहु नहीं बेटी की नजर से देखे। क्योंकि दहेज की कीमत बेटियों को अपनी जान गवाकर चुकानी पड़ती है।