Barmer Criminal Arrested: अगर आप किसी अच्छे पद के लिए नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो अवश्य आपको इंटरव्यू देने की जरूरत पड़ी होगी। लेकिन आज हम आपको एक ऐसी घटना के बारे में बताने वाले हैं, जहां एक कुख्यात बदमाश अपने साथ गुर्गों को जोड़ने के लिए पहले उसका इंटरव्यू लिया करता था। अब राजस्थान पुलिस ने उस बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। चलिए बताते हैं इस विख्यात बदमाश की क्या है कहानी।
कॉर्पोरेट स्टाइल में काम करते थे गुंडे
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान पुलिस ने गैंग चलाने वाले एक ऐसे सरगना को गिरफ्तार किया है, जो कि कॉर्पोरेट स्टाइल में लोगों को डरा धमकाकर ठगने और लूटने का काम करता था। आपको जानकर हैरानी होगी कि यह गैंग मारपीट का टेंडर भी लिया करता था और उसके लिए पैसे चार्ज करता था। इसके अलावा फाइनेंस कंपनियों के यहां वाहन सीज करने का ठेका भी इस गैंग को मिला करता था, जिसके भीतर कॉर्पोरेट स्टाइल में उसके सारे गुंडे काम किया करते थे। लेकिन अब इस गैंग का मुख्य सरगना पुलिस की गिरफ्त में है।
कई जिलों में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस मुख्यालय की एसटीएस-एएनटीएफ ने ऑपरेशन चौरहट के तहत बाड़मेर जिले से इस बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिस पर ₹25000 का इनाम भी रखा गया था। वह भूखंडों पर कब्जे, फाइनेंस कंपनी के लिए वाहन सीज करना, इसके अलावा मारपीट का टेंडर लिया करता था। इस बदमाश के खिलाफ बाड़मेर, जालौर और पाली जिले में कई केस दर्ज हैं, जो कि लंबे समय से पुलिस की गिरफ्तार चल रहा था।
पुलिस ने बताया कि आरोपी बचने के लिए गुजरात भाग गया था। पुलिस को आशंका थी कि वह एक रिश्तेदार के यहां होने वाले जागरण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चुपके से आ सकता है। पुलिस ने भी परिवार के आसपास गोपनीय नजर रखनी शुरू की और आरोपी जैसे ही जागरण में शामिल होने के लिए पहुंचा, पुलिस ने उसे दबोच लिया।








