rajasthanone Logo
Swarnaprashan Benefits: आमजन में बच्चों के सर्वांगीण स्वास्थ्य में स्वर्णप्राशन के लाभ और महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से यह कार्यक्रम प्रतिमाह पुष्य नक्षत्र के दिन आयोजित किया जाता है।

Swarnaprashan Benefits: राजस्थान आयुर्वेद विश्वविद्यालय, जोधपुर की ओर से पुष्य नक्षत्र के अवसर पर रविवार 1 फरवरी को शहर के विभिन्न केंद्रों पर स्वर्णप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस दौरान बच्चों को आयुर्वेदिक स्वर्णप्राशन औषधि पिलाई जाएगी। आपको बता दें कि 1 फरवरी को जालोरी गेट स्थित शनिश्नवर थान के पास, चोपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित लवकुश, गृह-नवजीवन संस्थान, बाल बसेरा सेवा संस्थान, मगरा पूंजला स्थित राजकीय किशोर बालगृह, विश्वविद्यालय आयुर्वेद चिकित्सालय, करवर तथा जोधपुर की आयुष ओ.पी.डी. सहित कई केंद्रों पर कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

विभिन्न केंद्रों पर स्वर्णप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा

ऐसे में विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रोफेसर गोविंद सहाय शुक्ल ने बताया कि आम जनता में बच्चों में सर्वांगीण स्वास्थ्य में स्वर्णप्राशन के लाभ और महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रतिमाह की भांति 1 फरवरी 2026 को जोधपुर शहर के विभिन्न केंद्रों पर स्वर्णप्राशन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।

बच्चों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से स्वर्णप्राशन औषधि दी जा सके

स्नातकोत्तर बाल रोग विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. हरीश कुमार सिंघल ने बताया कि विभिन्न केंद्रों पर सुचारू रूप से व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिकित्सकों एवं स्नातकोत्तर अध्येताओं की ड्यूटी लगाई गई है, ताकि बच्चों को सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से स्वर्णप्राशन औषधि दी जा सके।

5379487