Petrol Diesel Price Update: देश में पेट्रोल और डीजल के बढ़ते दामों के बढ़ने से सीधा असर इसका सामान्य परिवार के वाहन चालकों पर पड़ रहा है। बता दें कि एक सर्वे में पाया गया है कि भारत में 12 परिवारों में से एक परिवार के पास कार है। वहीं बाइक या स्कूटर की बात करे तो ये लगभग सभी घरों में मौजूद है। देश किसी भी चीज का दाम बढ़ता है, उसका सीधा असर मीडिल क्लास परिवारों पर पड़ता है। जिसकी वजह इनकी आर्थिक स्थिति कमजोर होती है।
पेट्रोलियम मंत्री की वाहन चालकों को बड़ी सौगात
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी के द्वारा वाहन चालकों के लिए राहत की खबर प्रदान की जा रही है। जिसमें उनके द्वारा पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की जाएगी। पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी होने से इसका लाभ मीडिल क्लास के परिवार को मिलेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि देश में सबसे अधिक प्रतिशत मिडिल क्लास परिवार का है और ऐसे में अगर जब देश में कोई भी बदलाव किया जाता है। उसका सीधे तौर पर असर इन्हीं परिवारों की जेब पर पड़ता है। ऐसे में पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह ने पेट्रोल के दामों को कम किए जाने की बात कहीं है।
क्रूड कीमतों में स्थिरता से पेट्रोल-डीजल दामों में कटौती
पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि इनकी कीमत में कटौती तब की जाएंगी। जब क्रूड की कीमतों में स्थिरता आती है, इसके बाद ही पेट्रोल और डीजल के दामों में कटौती की जाएंगी। क्रूड मतलब है कि अगर कच्चे तेल की कीमत स्थिर बनी रहती है, तो जल्द ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कमी कर दी जाएगी। इसके साथ ही पेट्रोलियम मंत्री ने इसके संबंध में बताया कि ऐसे हालात अगर आगे भी बने रहते है, तो आने वाले महीने में इनकी कीमतों में कमी की जाने की गुंजाइश हो सकती है।
इसे भी पढ़े:- SH 61 Highway: जोधपुर ओसियां हाईवे के नवीनीकरण के लिए शुरू हुई 66 करोड़ की टेंडर प्रक्रिया, जानिए क्यों है यह अहम