rajasthanone Logo
Pali News: राजस्थान के पाली जिले में शिकारियों की क्रूरता देखने को मिली। शिकारियों ने एक घास चर रही गर्भवती ऊंटनी को गोली मार दी, जिससे ऊंटनी समेत बच्चे की भी मौत हो गई।

Pali News: राजस्थान के पाली जिले में शिकारियों की क्रूरता देखने को मिली है। शिकारी ने एक गर्भवती ऊंटनी को गोली मार दी, जिसमें ऊंटनी के साथ-साथ पेट में पल रहे बच्चे की भी मौत हो गई। गोली मारने वाला शिकारी कौन था, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है। वहीं गंभीर चोटों से तड़पती ऊंटनी और उसके गर्भस्थ में शावक की मौत से पशुपालकों में काफी गुस्सा है।

सरकारी जमीन पर घास चरने गई थी ऊंटनी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र के भाम्बोलाई गांव से सामने आया है। शिकारी ने घास चर रही एक 8 वर्षीय गर्भवती ऊंटनी पर बंदूक से फायरिंग कर दी। ऊंटनी के पैरों में गोली लगने से लहूलुहान हो गई और वहीं तड़पते हुए अपना दम तोड़ दिया। पुलिस ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह ऊंटनी पशुपालक घेवर राम देवासी की थी, जो की सरकारी जमीन पर चढ़ने के लिए गई हुई थी, लेकिन वह रात में वापस नहीं लौटी।

11 महीने की गर्भवती थी ऊंटनी

अगले दिन जब तलाश करने के लिए पहुंचे तो ऊंटनी घायल अवस्था में भाम्बोलाई और सोवनिया गांव  के बीच जंगल में मिली। उन्होंने ऊंटनी को उठाने का प्रयास किया, लेकिन खून अधिक बह जाने के कारण वह नहीं उठी और उपचार से पहले ही दम तोड़ दिया। घेवरराम ने बताया कि ऊंटनी 11 महीने की गर्भवती थी। इस मामले में एएसआई राजेंद्र सीरवी ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और संदिग्ध शिकारी की तलाश में जुट गई है। 

5379487