rajasthanone Logo
Pradhanmantri Fasal Bima Yojana: अजमेर जिले में किसानों को लेकर एडीएम ने बड़ा फैसला लिया है। दरअसल अब प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों को पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए गए हैं। आईए जानते हैं इससे जुड़ी हुई सभी मुख्य बातें।

Pradhanmantri Fasal Bima Yojana: अजमेर जिले में किसानों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट वंदना खोरवाल ने अधिकारियों को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत सभी किसान क्रेडिट कार्ड धारकों और कृषि लेने वाले किसानों को पंजीकरण करवाने के निर्देश दिए हैं। यह घोषणा जिला स्तरीय बैठक के दौरान की गई। एडीएम ने निर्देश देते हुए कहा कि जल्द ही एक विशेष राज्य स्तरीय अभियान शुरू किया जाएगा। इस अभियान का लक्ष्य हर पात्र किस को बीमा के दायरे में लाना है। 

विभागों के बीच मजबूत कोऑर्डिनेशन 

एडीएम खोरवाल ने लीड डिस्ट्रिक्ट मैनेजर, मैनेजिंग डायरेक्टर ऑफ सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक, और एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के अधिकारियों के बीच कोऑर्डिनेशन का आह्वान किया। इसी के साथ यह भी निर्देश दिया गया कि यह योजना प्रभावी ढंग से तभी लागू हो पाएगी जब यह सुनिश्चित हो सके की सभी केसीसी धारक और उधर करता बिना चूके नामांकित हो। इससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं, कीटों या फिर अन्य अप्रत्यक्षित घटनाओं के कारण फसल के नुकसान के प्रति सुरक्षा मिलेगी। 

यह लोग रहे मौजूद 

इस बैठक में बागवानी विभाग के उपनिदेशक केपी सिंह रावत और कृषि विभाग की सहायक निदेशक अनुप्रिया यादव शामिल रही। इसी के साथ अग्रणी जिला प्रबंधक संजय कुमार सिंह, केंद्रीय सहकारी बैंक के मुकेश शर्मा और सांख्यिकी विभाग के सहायक निदेशक भरत जोशी भी मौजूद रहे। 

कैसे करें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना में पंजीकरण 

यह प्रक्रिया काफी आसान है। आप इसे ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यम से कर सकते हैं ‌। आपको योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और उसके बाद किसान कॉर्नर पर नेविगेट करके अतिथि किसान के ऑप्शन को चुन लेना है। इसके बाद आवेदक अपने व्यक्तिगत और कृषि विवरण को भर सकते हैं और उसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। यह ऑनलाइन प्रक्रिया काफी सरल है जिससे अनुमोदन में तेजी आती है। 

ऑफलाइन पंजीकरण करने के लिए किस को निकटतम बैंक शाखा या फिर कॉमन सर्विस सेंटर या स्थानीय कृषि कार्यालय में जाना होगा। यहां पर उन्हें एक भौतिक आवेदन पत्र मिलेगा जिस को उन्हें अपने विवरण मैनुअल के रूप में भरना होगा। इसके बाद आवश्यक दस्तावेज को अटैच करके व्यक्तिगत रूप से फार्म जमा किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:- Rajasthan 10th Result: इस हफ्ते जारी हो सकता है 10वीं का रिजल्ट, जानिए कैसे चेक करें अपना परिणाम

5379487