Land Acquisition: झुंझुनूं जिले के मंडावा रोड के पास से गुजरने वाले प्रस्तावित नेशनल हाईवे 11 (न्यू) के लिए अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होते ही कई लोगों ने तेज़ी से निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। झुंझुनूं जिले के मंडावा रोड के पास से गुजरने वाले प्रस्तावित नेशनल हाईवे 11 (न्यू) के लिए अधिग्रहण प्रक्रिया शुरू होने के बाद से निर्माण का काम तेजी से शुरू कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि केंद्र सरकार ने हाईवे निर्माण के दूसरे चरण की तैयारी होते ही के बाद आसपास के क्षेत्र में मौजूद जमीन मालिकों के अधिक मुआवजा पाने के लिए प्लाई बोर्ड और एंगल का उपयोग कर कच्चा-पक्का निर्माण खड़ा कर दिया है।
100 वर्ग मीटर के खाली दुकान पर 24.60 लख रुपए मुआवजा मिला
यह निर्माण केवल 2 महीने में ही हुआ है। वहीं जब यहां से नेशनल हाईवे हो जाएगा तब भूमि अधिग्रहण होने पर पक्के निर्माण दिखाकर 5 गुना मुआवजा लिया जा सकेगा। फिलहाल अभी 100 वर्ग मीटर के खाली दुकान पर 24.60 लख रुपए मुआवजा मिला है। निर्माण होने के बाद मुआवजा राशि लगभग एक करोड़ रुपए मिलेगी। आपको बता दें कि नेशनल हाईवे के लिए एनएचआई में मई में सर्वे कराया था। तब यहां जमीनें खाली थींय़ अगस्त में हाईवे का प्लान पता चलने के बाद सही जमीनों की खरीद बढ़ने लगी और निर्माण कार्य शुरू हो गया।
वाणिज्यिक की 12,300 रुपए प्रति वर्ग मीटर है
वहीं शहर से जुड़े हाईवे के तीन चुनाव तीन किलोमीटर में 54 वेयरहाउस बन चुके हैं। दोबारा सर्वे करने की तैयारी चल रही है। वहीं जांच से पता चला कि वाणिज्यिक के तीन गुना है सड़क और आवासीय भूमि की की डीएलसी रेट 4000 और वाणिज्यिक की 12,300 रुपए प्रति वर्ग मीटर है। मतलब की 100 वर्ग मीटर के खाली भूखंड का अधिग्रहण करने पर एन एच आई से ₹4000 के हिसाब से 4 लाख मुआवजा और चार लाख की सॉरी से मेरी राशि यानी ₹800000 मुआवजा मिलता है।
यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather: अचानक ठंड बढ़ने का क्या है कारण? अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम
कमर्शियल दुकान पर भूखंड का 12.30 लाख
वहीं पर कमर्शियल दुकान पर भूखंड का 12.30 लाख मुआवजा और इतनी ही सेल्शिययम मिालकर 24 पॉइंट मिलेगा। निर्माण पूरा होने के बाद 5 गुना क्लेम 3 यानी ₹1 तक एक करोड़ रुपए तक का पूरा मुआवजा मिलेगा। नेशनल हाईवे का काम निर्धारित समय पर शुरू करने से प्रशासन लगातार निगरानी में जुटा हुआ है।