rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का असर बढ़ने लगा है यहां के तापमान में भारी गिरावट देखने को मिल रही है मौसम विभाग ने बताया अगले 1 सप्ताह तक कैसा रहेगा प्रदेश का मौसम।

Rajasthan Weather: नवंबर का मध्य आते-आते राजस्थान में ठंड का पर बढ़ने लगा है। राजस्थान के 13 शहरों में तापमान 10 डिग्री से भी नीचे हो गया है, ऐसे में कई जिलों में आज शीतलहर का अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। बताते चलें कि राजस्थान का सबसे ज्यादा ठंडा प्रदेश माउंट आबू रहा है। प्रदेश में ठंड तो बढ़ ही रही है, लेकिन क्या आपको पता है इसका कारण क्या है।

राजस्थान में क्यों बढ़ रही ठंड

मौसम विभाग ने राजस्थान में बढ़ रही ठंड को लेकर कहा कि उत्तर भारत की ओर से बर्फीली सर्द हवाएं चल रही है, जिसका असर की राजस्थान में दिख रहा है। इन सर्द हवाओं के कारण दिन में तो ठंड का असर दिखता है, फिर दोपहर में धूप निकलने के बाद ठंड कम हो जा रही है और रात होते होते फिर से ठिठुरन भरी ठंड शुरू हो जाती है। इन सब के बीच मौसम विभाग ने आज यानी 16 नवंबर को सीकर जिले में शीतलहर का येलो अलर्ट जारी कर दिया है।

राजधानी जयपुर का कैसा है मौसम

पिछले 24 घंटे में राजस्थान का सबसे ठंडा जगह माउंट आबू रहा है। यहां का न्यूनतम तापमान 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा सीकर के फतेहपुर में भी न्यूनतम तापमान सिर्फ 5 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, बात राजधानी जयपुर की करें तो, यहां का न्यूनतम तापमान 12.4 डिग्री सेल्सियस मापा गया। इस तरह से राजस्थान के कुल 13 ऐसे शहर हैं, जिसका न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से कम रहा है।

अगले एक सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम

इन 13 शहरों में फतेहपुर सीकर भीलवाड़ा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू नागौर अंतरा जालौर करौली दौसा झुंझुनू शामिल है। आईएमडी की मानें तो अगले एक सप्ताह तक राज्य का मौसम शुष्क रहने वाला है और तापमान में ज्यादा परिवर्तन नहीं होगी। 

5379487