rajasthanone Logo
Jaipur Metro Station: जयपुर मेट्रो स्टेशन पर आजीविका ई-मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ईवी स्टार्टअप की ओर से "वीरा" पिंक ई-रिक्शा व ई ऑटो सर्विस 15 अगस्त से लागू की जाएगी।

Jaipur: जयपुर में महिला यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए आजीविका ई-मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ईवी स्टार्टअप की ओर से "वीरा" पिंक ई-रिक्शा व ई ऑटो सर्विस की शुरुआत की जाएगी। यह सुविधा 15 अगस्त से लागू की जाएगी। इससे शहर की सड़कों पर ट्रैफिक कम करने में मदद मिलेगी। 

मोबाइल एप की मदद से कर सकेंगे सर्विस बुक

इस सुविधा की खास बात यह है कि इसे लास्ट माइल सर्विस के रूप में उपयोग किया जाएगा। यानी महिलाएं मेट्रो से उतरते ही अपने मोबाइल फोन में स्टार्टअप के एप पर जाकर अपनी राइड बुक कर सकेंगी और सुरक्षित तरीके से अपने घर पहुंच सकेंगी। 

कितना होगा किराया?

ई-रिक्शा व थ्री व्हीलर का प्रति किमी मिनिमम किराया 15 रु होगा। इससे महिलाएं आखिरी मेट्रो से उतरकर सीधे पिंक रिक्शा ले सकेंगी। मेट्रो में इस सुविधा से जुड़े अनाउंसमेंट लगातार होते रहेंगे। यह सुविधा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। 

इन 6 मेट्रो स्टेशन से शुरू होगी सुविधा 

जानकारी के लिए बता दें कि पहले चरण में यह सुविधा शहर के छह मेट्रो स्टेशन से शुरू की जाएगी। मानसरोवर, न्यू आतिश मार्केट, विवेक विहार, श्याम नगर, राम नगर और सिविल लाइन के रूट को इस सर्विस में जोड़ा गया है। खास बात यह है कि पिंक ई-रिक्शा चलाने वाली सभी महिला ड्राइवर होंगी। इसके लिए महिला ड्राइवर को पांच दिनों की ट्रेनिंग भी दी जाएगी। 

ये भी पढ़ें:- Govt News: राजस्थान को मिला रोजगार का तोहफा, 8,000 युवाओं को नियुक्ति पत्र देंगे अमित शाह, पीडीसीएस रजिस्ट्रेशन प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च

इस दौरान उन्हें ड्राइविंग से जुड़े सभी नियम बताए जाएंगे। सॉफ्ट स्किल्स में कम्युनिकेशन, एडैप्टिबिलिटी, टाइम मैनेजमेंट आदि ट्रेनिंग दी जाएगी। न्यूनतम 1 व अधिकतम 5 किमी के दायरे में यह सुविधा उपलब्ध कराई जााएगी। 

स्टार्टअप ने जेएमआरसी के साथ साइन किया एमओयू 

गौरतलब है कि एमएनआईटी स्थित एमआईआईसी के आजीविका ई-मोबिलिटी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ईवी स्टार्टअप ने जयपुर मेट्रो रेल कॉरपोरेशन यानी जेएमआरसी के साथ एमओयू साइन किया है। उसके तहत 21 जुलाई से शहर में ई-रिक्शा व ई-ऑटो शुरू की जानी है।

5379487