rajasthanone Logo
Maternity Hospital: नीमकाथाना में जल्द ही मातृ शिशु अस्पताल खुलने वाला है। इस अस्पताल का काम लास्ट चरण पर चल रहा है। वहीं सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया।

Maternity Hospital: नीमकाथाना के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही मातृ शिशु अस्पताल खुलने वाला है। इस अस्पताल का काम लास्ट चरण पर चल रहा है। वहीं सैनिक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजौर ने अधिकारियों के साथ अस्पताल का निरीक्षण किया। इसके साथ ही कुछ जरूरी गाइडलाइंस भी दिए।

 अस्पताल का काम जल्दी से जल्दी पूरा करें

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल की कई विंगों का जायजा लिया और उपलब्ध फैसिलिटी को चेक किया। इसके साथ ही बाजार में अधिकारियों से कहा कि इस निरीक्षण का लक्ष्य है अस्पताल में कमी और जरूरी कामों की पहचान करना। जिसे पूरा होने की समय सीमा निर्धारित करना था। उसके साथ ही उन्होंने ठेकेदारों और इंजीनियरों को निर्देश दिए कि वे अस्पताल का काम जल्दी से जल्दी पूरा करें। जिससे कि इसे जल्दी शुरू किया जा सके।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Diwali Bonus: सरकारी कर्मचारियों को मिली बड़ी खुशखबरी, सरकार ने किया दिवाली तोहफे का ऐलान

हेल्थ फैसिलिटी में सुधार होगा

वहीं बाजौर ने ठेकेदारों को कहा कि आप सभी को एक महीने के अंदर इस अस्पताल को कंप्लीट करना है। जिससे यहां की महिलाओं और बच्चों को अच्छी हेल्थ फैसिलिटी मिल सके। इस अस्पताल के खुल जाने के बाद नीमकाथाना के लोगों को सीकर या जयपुर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। वहीं यहां की हेल्थ फैसिलिटी में सुधार होगा। इस अस्पताल के खुल जाने के बाद नीमकाथाना के लोगों को काफी राहत मिलेगी। 

5379487