rajasthanone Logo
Naresh Meena : नरेश मीणा ने कहा कि मैं हार नहीं मानूंगा लड़ रहा हूं और अंतिम सांस तक लडूंगा। लेकिन मैं शहीद स्थल से नहीं उठूंगा चाहे पुलिस बोले सरकार के तरफ से कुछ भी आए उनका काम ही यही हैं।

Naresh Meena : राजस्थान की राजनीति में नरेश मीणा एक बार फिर सुर्खियों में हैं। झालावाड़ स्कूल हादसे के पीड़ित परिवारों को मुआवजे की मांग को लेकर जयपुर के शहीद स्मारक पर चल रहा उनका धरना अब नए मोड़ पर पहुंच गया है। प्रशासन ने उन्हें शहीद स्थल खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। नरेश मीणा ने धरने के दौरान सरकार को चेतावनी दी थी कि वे गांधी बनकर आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन जरूरत पड़ी तो भगत सिंह बनने में देर नहीं करेंगे। 

नरेश मीणा ने कहा वह शहीद स्थल से नहीं हटेंगे 

करीब 6 दिनों से चल रहा शहीद स्थल पर इस धरने को प्रशासन ने शहीद स्थल को खाली करने के निर्देश दिए हैं। नरेश मीणा ने कहा कि मैं हार नहीं मानूंगा लड़ रहा हूं और अंतिम सांस तक लडूंगा। लेकिन मैं शहीद स्थल से नहीं उठूंगा चाहे पुलिस वाले सरकार की तरफ से कुछ भी आए उनका काम ही यही है। वहीं नरेश मीणा ने यह भी बताया कि आगे जो कुछ भी होगा उसकी जिम्मेदारी वसुंधरा राजे और उनके बेटे दुष्यंत की होगी। 

जानें क्यों धरने पर हैं नरेश मीणा

दरअसल मामला यह है कि झालावाड़ जिले के मनोहर थाना क्षेत्र के पीपलादी गांव में हादसा हुआ था, जिसमें सरकारी स्कूल की छत ढहने से सात बच्चों की मौत हो गई थी और कुछ बच्चे घायल हो गए थे। हादसे में मौत के बाद सरकार की ओर से उचित मुआवजा घोषित न किए जाने से नाराज नरेश मीणा ने शहीद स्थल पर धरना पर बैठ गए। नरेश मीणा ने भजनलाल सरकार से मृतक परिवारों को 50 लाख रुपए की सहायता देने की मांग रखी है। 

यह भी पढ़ें...Moti Mahal Palace News : मोती महल पैलेस में घुसपैठ, ध्वजस्तंभ तोड़ने की कोशिश से हड़कंप

 

5379487