rajasthanone Logo
Bharatpur Moti Mahal Palace News: भरतपुर के युवराज अनिरुद्ध सिंह ने इस घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। एक्स हैंडल पर पोस्ट जारी करते हुए बताया कि मोती महल उनके नीचे संपत्ति है यहां किसी भी तरीके के तोड़फोड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा।

Bharatpur Moti Mahal Palace News : राजस्थान के भरतपुर के मशहूर मोती महल पैलेस में कल रात बड़ी घटना हुई। कुछ लोग देर रात महल में घुस आए और वहां तोड़फोड़ कर दी। उन्होंने महल की छत पर लगे झंडे के डंडे को गिराने की कोशिश की और उसे पकड़ने वाली तारें काट दीं। यहां तक कि झंडे को फाड़ने की भी कोशिश की गई। इस घटना के बाद महल के लोग काफी नाराज़ हैं और इसे अपनी विरासत पर हमला बता रहे हैं। परिवार ने पुलिस से तुरंत सुरक्षा बढ़ाने और निगरानी कड़ी करने की मांग की है।

भरतपुर के युवराज ने मामले को लेकर जताई नाराजगी

आपको बता दें की भरतपुर के युवराज अनिरुद्ध सिंह ने इस घटना को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। एक्स हैंडल पर पोस्ट जारी करते हुए बताया कि मोती महल उनके नीचे संपत्ति है यहां किसी भी तरीके के तोड़फोड़ स्वीकार नहीं किया जाएगा। उन्होंने आगे लिखा कि यह ध्वज उनके विरासत और सम्मान का प्रतीक है।कुछ गुंडों ने मोती महल पैलेस के परिसर में घुसपैठ की और जानबूझकर तोड़फोड़ की है।

महल के चारों तरफ की सुरक्षा की मांग

भरतपुर राजवंश के अनिरुद्ध सिंह ने इस पूरे मामले पर नाराजगी जताते हुए भरतपुर के एसपी और उनकी टीम से मांग की है कि महल के चारों तरफ सुरक्षा बढ़ाई जाए और सख्त निगरानी रखी जाए और किसी भी तरीके की की गई चूक को जानबूझकर की गई लापरवाही माना जाएगा। वही राजस्थान जाट महासभा ने 21 सितंबर को आंदोलन करने और पुराने झंडे को फिर से फहराने की चेतावनी दी है। उन्होंने इस घटना का फोटो एक्स हैंडल पर भी शेयर किया है। 

यह भी पढ़ें...Dairy Munim App : हिसाब- किताब से लेकर पशु स्वास्थ्य तक, डेयरी मुनीम बनेगा किसानों का सहायक... हर समस्या का होगा हल

5379487