rajasthanone Logo
Udaipur Court: राजस्थान के उदयपुर कोर्ट में एक बंदर ने सभी वकीलों को दौड़ा-दौड़ा कर काटा और यहां तक कि उनकी फाइलें भी फाड़ दी। चलिए बताते हैं क्या है पूरा मामला।

Udaipur Court: राजस्थान के उदयपुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। आज यानी 9 जनवरी को उदयपुर कोर्ट में एक बंदर ने वकीलों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा। इसके अलावा बंदर ने वकीलों के टेबल से फाइलें लेकर फाड़ी और सभी को परेशान कर दिया।

वाइल्ड लाइफ की टीम के लिए भी बंदर पकड़ना हुआ मुश्किल

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट परिसर में उस वक्त अपना-तफरी मच गई, जब एक बंदर ने वकीलों पर हमला कर दिया। इसकी शिकायत फौरन वाइल्ड लाइफ टीम को दी गई। वाइल्ड लाइफ की टीम मौके पर पहुंची और उसके लिए भी उसे एक बंदर को पकड़ना मुश्किल हो गया, लेकिन फिर भी कड़ी मशक्कत के बाद उसे पकड़ा गया और परिसर से बाहर लेकर जाया गया। बताते चलें कि बंदर ने करीब 2 घंटे तक कोर्ट परिसर में अफरातफरी का माहौल बनाकर रखा।

पिछले 3-4 दिनों से इस बंदर ने मचा रखा था आतंक

परिसर में जितने वकील मौजूद थे, उनमें से दो-तीन वकीलों पर बंदर ने तो सीधा हमला कर दिया, जिससे कि वह घायल भी हो गए और इतना ही नहीं बंदर वकीलों की टेबल पर रखें जरूरी कानूनी दस्तावेज भी फाड़कर उसे भी नुकसान पहुंचाया। जब तक वाइल्डलाइफ की टीम ने बंदर का रेस्क्यू नहीं किया। तब तक कोर्ट में भागा दौड़ी जैसा माहौल रहा। वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि पिछले कई दिनों से यह बंदर तीन-चार अलग-अलग इलाकों में आतंक मचा रहा था, लेकिन आखिरकार आज कोर्ट में हुई घटना के बाद उस बंदर को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया है। 

5379487