rajasthanone Logo
Petrol Attack Case: बाड़ोलाव गांव के रहने वाले कैलाश गुर्जर का इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में मौत हुई है। ऐसे में डॉक्टर ने बताया कि महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। 

Petrol Attack Case: जयपुर में पेट्रोल डालकर जलाए गए युवक-युवती में से कैलाश ने दम तोड़ दिया है। आपको बता दें कि कैलाश 75% तक झुलस चुका था। वहीं यवुती की हालत गंभीर बनी हुई है। एसएचओ मौखमपुरा सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि बाड़ोलाव गांव के रहने वाले कैलाश गुर्जर का इलाज के दौरान एसएमएस अस्पताल में मौत हुई है। ऐसे में डॉक्टर ने बताया कि महिला की हालत अभी गंभीर बनी हुई है। वहीं मामले के आरोपी बिजी चंद गुर्जर पीड़ित महिला का चाचा ससुर और जेठ गणेश गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया है। फिलहाल मामले की कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

कैलाश गुर्जर शादीशुदा है
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैलाश गुर्जर शादीशुदा है, उनके दो बच्चे हैं। विधवा बताई जा रही है महिला सोनी गुर्जर नाम की युवती के 6 साल पहले पति की एक हादसे में मौत हो गई थी। वहीं सोनी के दो बच्चे हैं, एक बेटा जिसकी उम 10 साल है और बेटी 7 साल की है। बताया जा रहा है कि सोनी के बेटे का बाल विवाह हो चुका है।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Weather News: राजस्थान में ठंड का शुरू हुआ कहर, अगले कुछ दिनों में टूटेगा सारा रिकॉर्ड, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

कैलाश के घर वालों का कहना है कि आरोपी दो साल पहले उनके घर की बेटी को भी ले गए थे। जिसके बाद से दोनों परिवारों के बीच बोल चाल बंद थी और आपसी रंजिश के चलते आरोपियों ने इस वारदात को अंजाम दिया।

5379487