Rajasthan Weather News: इस साल राजस्थान में सर्दी कहर बरपा रही है। शेखावाटी समेत कई इलाकों में नवंबर से ही कड़ाके की ठंड पड़ रही है। दिसंबर की शुरुआत में ही ठंड ज़ोरों पर शुरू हो गई थी।
सोमवार को पूरे राज्य में मौसम सूखा रहा, लेकिन लोगों को ठंड का एहसास होता रहा। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस हफ़्ते के बाकी दिनों में तापमान में तेज़ी से गिरावट आएगी। मौसम विभाग ने शेखावाटी इलाके के लिए कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग का अनुमान है कि वेस्टर्न डिस्टर्बेंस के हटते ही 2-3 दिसंबर से तापमान में काफ़ी गिरावट आएगी। शेखावाटी में पारा 4-5°C तक गिरने की उम्मीद है।
राजस्थान मौसम पूर्वानुमान: अब सर्दी और कहर बरपाएगी
- नवंबर में सुबह हल्की ठंड रही, लेकिन दोपहर में धूप ने राहत दी। कई इलाकों में कोहरे की परत ने भी सर्दी के आने का संकेत दिया।
नवंबर में शेखावाटी और माउंट आबू में कड़ाके की ठंड पड़ी, लेकिन बाकी राज्य में दिन में थोड़ी राहत मिली।
IMD का अनुमान है कि मौसम अब पूरी तरह बदलने वाला है, और दिसंबर की शुरुआत में कड़ाके की ठंड पड़ेगी।
IMD अलर्ट: वेस्टर्न डिस्टर्बेंस का असर जल्द महसूस होगा
मौसम विभाग ने बताया कि पहाड़ी राज्यों में अभी एक्टिव वेस्टर्न डिस्टर्बेंस ने उत्तर से आने वाली ठंडी हवाओं को कमजोर कर दिया है। इसी वजह से राजस्थान में अभी तक कड़ाके की ठंड नहीं पड़ी है। यह सिस्टम 2-3 दिसंबर तक एक्टिव रहेगा। जैसे-जैसे यह आगे बढ़ेगा, बर्फीली हवाएं मैदानी इलाकों की ओर बढ़ेंगी।
जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, इन हवाओं का असर राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में महसूस होगा। शेखावाटी में अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान 4-5°C तक पहुंच सकता है। झुंझुनू और सीकर में शीतलहर चलने की पूरी संभावना है।
राजधानी जयपुर में नवंबर की हल्की ठंड अब और तेज होने वाली है। 2 दिसंबर से रात का तापमान तेज़ी से गिर सकता है और 3 दिसंबर से मौसम पूरी तरह साफ़ हो जाएगा और ठंडी हवाएं चलेंगी।







