Kota News: नए साल की शुरुआत के साथ ही ठंड ने भी जोरदार तरीके से दस्तक दे दी है। तापमान लगातार गिरता ही जा रहा है। राजस्थान के अधिकांश जिलों में तापमान सिंगल डिजिट का हो चुका है। ऐसे में रेहड़ी पटरी पर सोने वाले लोगों के लिए भी मुश्किलें बढ़ गई है। इसी को ध्यान में रखते हुए कोटा में अत्याधुनिक रैन बसेरे बनाए गए हैं। राजस्थान के कोटा जिले में जगह-जगह पर लोगों के लिए रैन बसेरे बनाए गए हैं, ताकि कोई बाहर सड़क पर नहीं सोकर रैन बसेरे में सोए।
रैन बसेरे में ये सुविधाएं सुनिश्चित की
इस रैन बसेरे में तकिया, कंबल, गद्दे से लेकर तमाम अत्याधुनिक सुविधाएं दी गई है। कोटा के एसडीएम रावतभाटा उपखंड अधिकारी डॉक्टर कीर्ति व्यास ने कल्याणी मंगलवार को प्रणाम पूजा स्टेडियम स्थित अस्थाई रैन बसेरा में ठहरने वाले जरूरतमंदों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण में इस खास बात का ध्यान रखा गया कि रैन बसेरा में कंबल, चादर, पेयजल एवं स्वच्छता की व्यवस्थाएं हो।
नियमित तौर पर हो सफाई
एसडीएम ने यह भी आदेश दिया है कि स्थल पर आने वाली जरूरतमंद व्यक्तियों के लिए नियमित चिकित्सा सुनिश्चित की जाए तथा प्राथमिक उपचार किट भी उपलब्ध हो। इसके अलावा ठंड से बचाव के लिए हीटर की समुचित व्यवस्था भी करने के निर्देश दिए गए हैं। डॉ कीर्ति व्यास ने कहा कि रेलवे में नियमित तौर पर सफाई हो ताकि शीत ऋतु के दौरान लोगों को स्वच्छ सुविधाजनक और सुरक्षित आश्रय उपलब्ध कराया जा सके।







