rajasthanone Logo
जोधपुर-जैसलमेर हाईवे बस हादसा: जोधपुर-जैसलमेर बस हादसे को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने आर्थिक मदद की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है।

जैसलमेर बस हादसा: मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने जैसलमेर से जोधपुर आ रही एसी स्लीपर बस में आग लगने से हुई दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के आश्रितों और घायलों के लिए आर्थिक सहायता स्वीकृत प्रदान की है। 

मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है राज्य सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार मृतकों के परिजनों के साथ खड़ी है। उन्हें पूरी मदद देने और घायलों के हरसंभव उपचार के लिए सरकार प्रतिबद्ध है।

मृतकों के आश्रितों को मिलेंगे 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता

मृतकों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता स्वीकृत की गई है। जिन परिवारों में 3 या अधिक लोगों की मृत्यु इस दुर्घटना में हुई है, उन परिवारों को 25-25 लाख रुपये की सहायता दी जाएगी। गम्भीर घायलों को 2-2 लाख रुपये एवं अन्य घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Accident: बालोतरा में ट्रेलर-स्कोर्पियो में हुई टक्कर, 4 दोस्त जिंदा जले... घंटों रहा सड़क जाम

5379487