rajasthanone Logo
Jaipur Development Authority: पिंक सिटी जयपुर में जयपुर विकास प्राधिकरण 65 करोड रुपए की लागत से ऑक्सीजन पार्क बनाने जा रहा है, जिसकी तैयारी भी शुरू हो गई है। जानिए इस पार्क में क्या कुछ सुविधा होगी।

Jaipur Development Authority: जयपुर विकास प्राधिकरण एक कमल की योजना लेकर आई है। पिंक सिटी जयपुर में 65 करोड़ की लागत से एक ऑक्सीजन पार्क बनने वाला है, जिसमें लोगों के लिए ढेर सारी सुविधाएं होंगी। बताया जा रहा है कि जेडीए पार्क को कुल चार हिस्सों में विकसित करने वाला है, जिसको लेकर काम चालू भी कर दिया गया है। यह पार्क 25 हेक्टेयर क्षेत्र में फैला होगा, जिसमें बाल एवं गतिविधि क्षेत्र साइंस पार्क ऑक्सीजन पार्क और मजार डैम झील के रूप में भी इसे विकसित किया जाएगा।

इस पार्क को बनाया जा रहा ऑक्सीजन पार्क

जेडीए के 25 हेक्टेयर में फैले इस पार्क में से 4.20 हेक्टेयर में प्रस्तावित ऑक्सीजन पार्क में वाकिंग ट्रेक, म्यूजिकल फाउंटेन, ग्रीन आर्च और ओपन एयर थिएटर जैसे सुविधाएं लोगों के लिए उपलब्ध होगी। इसके अलावा 8.90 हेक्टेयर भूमि को झील के रूप में विकसित किया जाएगा और उसके आसपास मियाबाकी वन लगाया जाएगा। गौरतलब है कि जयपुर के विद्यानगर स्थित स्वर्ण जयंती पार्क को ऑक्सीजन पार्क के रूप में विकसित करने वाला है, जो कि 65 करोड़ रुपए में बनकर तैयार होगा। 

5379487