Ancient Fossils: राजस्थान अपनी संस्कृति के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। वहीं जैसलमेर अपनी ऐतिहासिक के लिए दुनिया भर में जाना जाता है। अक्सर जैसलमेर से खुदाई के दौरान पुरातात्विक अवशेष मिलने के खबर सुनने को मिलती हैं। ऐसी ही एक खबर जैसलमेर के जिले फतेहगढ़ उपखंड से सामने आई है। जहां मेघा गांव के एक तालाब के पास खुदाई के दौरान प्राचीन अवशेष मिले हैं। जिसमें से कुछ ऐसे पत्थर मिले हैं जो कि फॉसिल्स बन चुके हैं।
जानकार इसे डायनासोर काल से जोड़कर देख रहे हैं
फॉसिल्स के साथ ही एक हड्डियों का स्ट्रक्चर भी दिखाई दे रहा है। हालांकि अभी तक इसके बारे में कुछ भी स्पष्ट रूप से नहीं कहा गया है। फिलहाल जानकार इसे डायनासोर काल से जोड़कर देख रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि फॉसिल्स मिलना तो आम बात है लेकिन उसके साथ में हड्डियों का स्ट्रक्चर मिलना एक बड़ी बात मानी जा रही है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह करोड़ों साल पुराने अवशेष हो सकते हैं।
यह भी पढ़ें- Vande Bharat Train: बीकानेर से दिल्ली तक का सफर हुआ आसान, अब मात्र 6 घंटे में तय करें दूरी, जानें कब से होगा संचलन
तालाब के पास खुदाई में यह विशेष मिले
वही गांव में रहने वाले श्याम सिंह द्वारा बताया गया है कि तालाब के पास खुदाई में यह विशेष मिले हैं। फिलहाल इसकी जानकारी प्रशासन विभाग को दे दी गई है इसके साथ ही उन्होंने बताया कि बुधवार को फतेहगढ़ एसडीएम ने मौके पर आकर इसका निरीक्षण भी किया है। इसके साथ उन्होंने बताया कि गुरुवार को एएसआई की टीम आकर यहां की जांच करेगी।