Jaipur Traffic One Way Plan : बढ़ते ट्रैफिक और अवैध पार्किंग से परेशान जयपुर के लोगों को अब जल्द राहत मिलने की उम्मीद है। शहर के यातायात व्यवस्था को सुगम और बेहतर बनाने के लिए ट्रैफिक पुलिस ने तैयारी शुरू कर दी है। परकोटे के भीड़ भाड़ वाले बाजारों से लेकर श्याम नगर और मानसरोवर जैसे रिहायशी इलाकों तक, कुछ प्रमुख सड़कों को वन वे बनाने की योजना पर तेजी से काम हो रहा है। इसके लिए यातायात पुलिस की टीमें निगम व जेडीए अधिकारियों के साथ करीब एक दर्जन मार्गों की निरीक्षक कर रही है। ताकि नई व्यवस्था लागू होने के बाद आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
व्यापारियों से बातचीत के बाद होगा फैसला
इस परियोजना के पहले फेज में स्थानीय व्यापारियों से बातचीत के बाद ही परकोटे, श्याम नगर और मानसरोवर के इन रूट्स को वन वे किया जाएगा। वन वे करने का फैसला स्थानीय ट्रैफिक व्यवस्था, पार्किंग व्यवस्था और वैकल्पिक मार्गों को ध्यान में रखते हुए लिया जाएगा ।
अवैध पार्किंग के खिलाफ सख्त कार्रवाई
आपको बता दें कि जयपुर शहर में पुलिस के द्वारा अवैध पार्किंग के खिलाफ चलाए जा रहे हैं अभियान में अब तक हजार से ज्यादा लोगों पर जुर्माने की कार्रवाई की जा चुकी है। इस कार्रवाई से लोगों को ट्रैफिक से भी निजात मिलेगा।
सीकर रोड पर बड़े वाहनों की आवाजाही होगी आसान
सीकर रोड के 14 नंबर क्षेत्र के आसपास ट्रैफिक को बेहतर बनाने के लिए पुलिस ने वहां पहले से ज्यादा पुलिस बल तैनात कर दिया है। इसका फायदा यह होगा कि बड़े वाहन बिना किसी रूकावट के आसानी से निकल सकेंगे। इसके अलावा ट्रैफिक पुलिस ई रिक्शा संचालन को भी बेहतर करने के प्रयास में जुटी हुई है। ई रिक्शा को अलग अलग जोन में बांटकर चलाने की योजना बनाई जा रही है।
यह भी पढ़ें...Jaipur One Way Traffic : वन-वे ट्रैफिक और सिग्नल फ्री होंगे चौराहे, जयपुर में बदलेगी यातायात व्यवस्था