Development in Jaipur:  इस सितंबर से जयपुर के निवासियों को शहर की यातायात व्यवस्था में बड़े बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल जयपुर विकास प्राधिकरण ने शहर में चार प्रमुख बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को शुरू करने का फैसला किया है। इन परियोजनाओं का उद्देश्य लंबे समय से शहरी गतिशीलता में सुधार लाना है। इसी के साथ इन परियोजना की वजह से कई व्यस्त इलाकों में अस्थाई रूप से यातायात धीमा होने और मार्ग बदलने की भी आशंका है। 

चार प्रमुख परियोजनाएं तैयार 

बुनियादी ढांचे के विकास में दो एलिवेटेड रोड और दो ओवर ब्रिज बनाए जाएंगे। यह अपने-अपने क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही भीड़भाड़ को कम करने के लिए डिजाइन किए गए हैं। इनमें सबसे प्रमुख सांगानेर एलिवेटेड रोड है जो सांगानेर फ्लाईओवर से चौदरिया पेट्रोल पंप तक फैलेगी। इस परियोजना के लागत अनुमानित 170 करोड़ रुपए है। किसी के साथ यह परियोजना मालपुरा गेट और न्यू सांगानेर रोड की ओर निकास रैंप को भी शामिल करेगी। 

इसी के साथ इस परियोजना में गोपालपुरा एलिवेटेड रोड भी है। यह गोपालपुरा रोड ओवर ब्रिज को गुर्जर की थड़ी से जोड़ेगी। इस परियोजना के लागत 184 करोड़ रुपए है। इसी के साथ जगतपुरा क्षेत्र में रेलवे क्रॉसिंग की स्थिति में भी सुधार लाने के लिए सीबीआई गेट ओवरब्रिज का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए 95 करोड़ रुपए का बजट तय किया गया है। इसी तरह शालिग्रामपुरा फाटक पर 86 करोड़ रुपए के बजट का एक नया रेलवे ओवरब्रिज भी बनाया जाएगा। 

डायवर्जन और भारी यातायात वाली प्रमुख सड़क 

कार्य के शुरू होते ही जयपुर के कई प्रमुख सड़कों पर आयोजित या फिर पूर्ण डायवर्जन की संभावना भी है। गोपालपुरा बाईपास, सांगानेर रोड, गंगा मार्ग, जगतपुरा रोड और शालिग्रामपुरा फाटक के आसपास के क्षेत्र सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। दैनिक आवागमन के व्यवधान को कम करने के लिए वैकल्पिक मार्ग और मार्गों के परिवर्तन की भी योजना बनाई जा रही है।

इसे भी पढ़ें- E Buses in Ajmer: अजमेर में होने जा रहा बड़ा बदलाव, शुरू होगा ई बसों का संचालन, 15 रूट का रोड मैप हुआ तैयार