rajasthanone Logo
Jaipur Police Big Action: पिंक सिटी में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। जयपुर पुलिस ने दो कॉल सेंटर का खुलासा किया, जो अमेरिकी नागरिक से ठगी किया करते थे। पुलिस ने मौके से 60 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।

Jaipur Police Big Action: जयपुर पुलिस का बड़ा एक्शन देखने को मिला है। जयपुर पुलिस ने मालवीय नगर और प्रताप नगर स्थित दो फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा किया और वहां से 49 पुरुष और 11 महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने इतने बड़े स्तर पर छापा मारा कि पूरे प्रदेश के ठग में पुलिस को लेकर खौफ का माहौल है। बताया जा रहा है कि इन दोनों कॉल सेंटर्स पर अमेरिका के नागरिकों को फोन कर ठगने का काम किया जा रहा था।

खुद को एप्पल का बताता था कस्टमर केयर

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक जयपुर पुलिस ने मामले को लेकर खुलासा करते हुए बताया कि दोनों कॉल सेंटर से अमेजॉन और एप्पल के फर्जी कस्टमर केयर नंबर से अमेरिका के नागरिकों को फोन किया जा रहा था और बैंक डिटेल्स लेकर लाखों रुपए निकाल लिए करते थे। लेकिन अब पुलिस ने इस गैंग का पर्दाफाश कर दिया है और मौके से 60 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

बताते चलें कि घटनास्थल से 57 कंप्यूटर के अलावा तीन लैपटॉप जब्त भी कर लिए हैं, जिसमें ठगी के कई सबूत मिले हैं। यह पूरा गिरोह एक गुजराती निवासी संचालित कर रहा था। वहीं अमेरिका में भी एक जालसाज इस गैंग की मदद कर रहा था।

कैसे करता ठगी

गौरतलब है कि स्पेशल पुलिस आयुक्त राहुल प्रकाश ने इसको लेकर कहा कि गिरोह अमेजॉन और एप्पल कंपनी के फर्जी कस्टमर केयर नंबर से अमेरिकी नागरिकों को फोन करते थे। कॉल सेंटर्स में डायलर और क्लोजर नाम की दो टीमें गठित कर दी गई थी। डीलर ग्राहक से यह समस्या सुनकर इसे बैंकिंग गड़बड़ी बताता और क्लोजर खुद को किसी बैंक का अधिकारी या सरकारी एजेंसी का कर्मचारी बात कर ग्राहक से कार्ड की डिटेल्स ले लेता था और पैसे निकाल लिया करते थे।

5379487