rajasthanone Logo
Emergency Landing: जयपुर ग्रामीण में तकनीकी खराबी की वजह से हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग हुई। वहीं पायलट की सूझबूझ से बड़ी दुर्घटना टल गई। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Emergency Landing: एवन जयपुर जिले के ग्रामीण इलाके में रविवार सुबह एक हेलिकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी। यह घटना जयपुर ग्रामीण के रायसर क्षेत्र के पास स्थित वामनवाटी गांव की है। हेलिकॉप्टर जयपुर से भोपाल (मध्य प्रदेश) की ओर जा रहा था, तभी उड़ान के कुछ देर बाद उसमें तकनीकी खराबी आ गई। पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए हेलिकॉप्टर को सुरक्षित तरीके से खेत में उतार दिया। 

हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आई

हेलीकॉप्टर कंपनी के डायरेक्टर सोहन सिंह नाथावत ने बताया कि हेलीकॉप्टर देहरादून से शनिवार शाम 4:30 बजे जयपुर पहुंचा था। जिसके बाद हेलीकॉप्टर में फ्यूल रिफ्यूलिंग की प्रक्रिया की गई। फिर रविवार मौसम साफ होने के बाद हेलीकाप्टर ने सुबह 11:02 बजे जयपुर से चौमू के मलिकपुर स्थित हेलीपैड से भोपाल के लिए उड़ान भरी। इसके कुछ देर बाद ही हेलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी आ गई और  हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि उनकी टीम हेलीकॉप्टर की तकनीकी खराबी की जांच में जुटी हुई है। जिसके बाद फिर हेलीकॉप्टर को मलिकपुर लाया जाएगा। सभी खराबी को ठीक करने के बाद ही हेलीकॉप्टर को भोपाल भेजा जाएगा।

यह भी पढ़ें- Rajasthan Railway: गुवाहाटी-श्रीगंगानगर स्पेशल समेत तीन ट्रेनों में बढ़ेगा 1-1 थर्ड एसी कोच, यात्रियों को मिलेगी अतिरिक्त सुविधा

अचानक लैडिंग से लोगों में हुई दहशत

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह हेलीकॉप्टर ढिल्लों एविएशन का बेल्ट 206-14 कैटेगरी का है। इमरजेंसी लैंडिंग करने के बाद हेलीकॉप्टर के गांव में उतरते ही मौके पर लोग इकट्ठा हो गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को कंट्रोल किया। पुलिस ने ऐतिहातन हेलीकॉप्टर के आसपास सुरक्षा घेरा बनाकर लोगों को दूर किया, जिससे किसी को कोई नुकसान न पहुंचे। ऐसे में गांव में अचानक इस लैंडिंग के बाद से दहशत का माहौल बन गया था। वहीं पायलट की समझदारी से सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग से बहुत बड़ा हादसा टल गया।

5379487