rajasthanone Logo
Jaipur Gold Silver Price: जयपुर में आज सोना-चांदी की कीमतों में स्थिरता के कारण बाजार में मांग घटने लगी है। मलमास के चलते अगले चार महीने तक गिरावट की संभावना है। तो आइए जानते हैं क्या है आज का ताजा भाव।

Gold Silver Price Jaipur : जयपुर सर्राफा बाजार में आज सोना और चांदी हल्की गिरावट के साथ खुले। कीमती धातुओं के दामों में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है। आज यानी की सोमवार के दिन जयपुर बाजार में सोने और चांदी के भाव स्थिर है। चांदी के भाव पिछले एक सप्ताह से अपने उच्चतम स्तर पर है। बाजार में कीमती धातु की मांग में गिरावट आनी शुरू हो गई है। जिसका असर कीमतों पर भी नजर आने लगा है। मलमास शुरू होने के कारण अगले 4 महीने तक कोई शुभ कार्य नहीं होगा जिससे बाजार में सोना-चांदी की मांग और अधिक घटने की संभावना जताई जा रही है। बाजार विशेषज्ञों के अनुसार यदि मांग में इसी तरह गिरावट बनी रही, तो आने वाले दिनों में इन दोनों धातुओं की कीमतों में धीमी गिरावट संभव है। जानें आज का ताजा का अपडेट

सोने और चांदी के मांगो में आई गिरावट

सोने और चांदी के दाम में दिन पर दिन बढ़ोतरी के कारण राजस्थानी बाजार में गहनों की मांग में गिरावट आई है। अंतराष्ट्रीय स्तर पर अभी भी निवेशक दोनों कीमती धातुओं को प्राथमिकता दे रहे हैं। यही कारण है कि इनके भाव में लगातार बदलाव नजर आ रहे हैं।

जयपुर सर्राफा बाजार में सोने के भाव में स्थिरता

जयपुर सर्राफा बाजार में आज दोनों कीमती धातुओं की कीमत में कोई बदलाव नहीं देखा गया है। शुद्ध सोने की कीमत दूसरे दिन भी स्थिर बनी हुई है। इसका भाव फिलहाल ₹99,800 प्रति 10 ग्राम पर टिका हुआ है। वहीं जेवराती सोने की कीमत में भी ठहराव देखा गया है।

चांदी के भाव में लगा ब्रेक

चांदी की कीमतों में दिन पर दिन इजाफा हो रहा है। बीते दिन इसमें ₹200 की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी । इसके भी भाव पर ब्रेक लगा हुआ है। चांदी का भाव ₹1,10,700 प्रति किलोग्राम है।

ये भी पढ़ें...Jaipur Gold Silver Price: खरीदारी से पहले ये खबर जरूर पढ़ें, चांदी के दाम में उछाल, सोना स्थिर... जयपुर मार्केट में बड़ा उलटफेर

5379487