rajasthanone Logo
Jaipur Development: राजस्थान में सरकार द्वारा जयपुर मेट्रो फेज 2 के निर्माण को आगे बढ़ाया जा रहा है। साथ ही यातायात की भीड़भाड़ को कम करने के उद्देश्य से भी कई परियोजनाएं शुरू होने वाली हैं। आईए जानते हैं पूरी जानकारी।

Jaipur Development: राज्य सरकार जयपुर मेट्रो फेज 2 के निर्माण कार्य को आगे बढ़ाते हुए यातायात की भीड़ भाड़ की चुनौती से निपटने की भी पूरी कोशिश कर रही है। बुधवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस बैठक में उन्होंने जयपुर मेट्रो, एनएचएआई, जेडीए और बाकी संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ एक विशेष एकीकृत योजना की प्रगति की समीक्षा की। इस बैठक के दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अंतिम ब्लूप्रिंट 7 दिनों के अंदर तैयार हो जाना चाहिए।

सीकर रोड पर भीड़भाड़ को कम करने के लिए अंडरपास 

दरअसल सीकर रोड पर 14 नंबर क्रॉसिंग अंडरपास बनाया जाएगा। यह अंडरपास जयपुर दिल्ली राजमार्ग के नीचे से गुजरेगा। इसके बाद चौराहा पूरी तरह से ट्रैफिक सिग्नल मुक्त हो जाएगा। फिलहाल इस मार्ग पर हर रोज करीब 3 लाख से ज्यादा वाहन गुजरते हैं। पूरा होने के बाद यह नया अंडरपास जयपुर से हरमाड़ा, सीकर, चोमू और रींगस की और निर्बाध संपर्क प्रदान करेगा।

मेट्रो चरण 3 के साथ समन्वित विकास 

आपको बता दें कि मेट्रो चरण तीन का प्रस्ताव 14 नंबर से टोडी मोड़ तक है। यह एक ऐसा खंड है जो लगातार जाम की समस्या से जूझता रहता है। इस समस्या से निपटने के लिए ही एनएचएआई ने इस कॉरिडोर में एक फ्लावर की योजना बनाई है। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद जयपुर सीकर रोड जाम मुक्त हो जाएगा। 

निंद्राड़ मोड तीन स्तरीय परिवहन गलियारा बनेगा 

जेडीए द्वारा प्रस्तावित यह योजना एक और बड़े विकास की योजना बन गई है। दरअसल यहां यातायात जाम को कम करने के उद्देश्य एक फ्लाईओवर का निर्माण किया जाएगा। सिर्फ इतना ही नहीं बल्कि इस स्थान को राजमार्ग, फ्लावर और मेट्रो मार्ग को मिलाकर एक तीन स्तरीय परिवहन गलियारे में भी बदल दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें...Railway Festival Season Offer: त्योहारी सीजन में स्पेशल ऑफर, रेलवे का राउंड ट्रिप पैकेज योजना शुरू... पाएं 20% की छूट

 

5379487