rajasthanone Logo
Rajasthan Weather Update: दिवाली के बाद पिछली साल अधिकतम एपीयूआई 254 दर्ज किया गया था जबकि इस बार 310 तक पहुंच गया है। आइए जानते हैं मौसम का हाल।

Rajasthan Weather Update: दिवाली के बाद जयपुर की हवा में प्रदूषण का लेवल काफी खतरनाक सिचुएशन पर पहुंच गया है। मौसम में बादल छाए रहने और कम हवा चलने के कारण पटाखों का धुआं ऊपर नहीं उठ सका है। ऐसे में प्रदूषक कण वातावरण में ही जमे रहे।इसका असर यह हुआ कि शहर की हवा में जहरीले तत्वों की मात्रा बढ़ गई है। ऐसे में लोगों को सांस लेना मुश्किल हो रहा है।

वहीं एक्सपर्ट के मुताबिक जयपुर की एयर क्वालिटी इंडेक्स मानसरोवर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 310 दर्ज की गई, जो कि बहुत 7खराब श्रेणी में आता है। वहीं आदर्श नगर में  273 और मूर्तिजापुर में 270 एपीयूआई का स्तर देखने को मिला। वहीं पीएम 2.5 और पीएम 10 के कर्णों क मात्रा भी नॉर्मल से कई गुना ज्यादा देखने को मिला है। पीएम-2.5 का स्तर 270 और पीएम-10 का स्तर 232 तक देखने को मिला।

यह भी पढ़ें- Economic Growth: राजस्थान सरकार का बड़ा फैसला, भीलवाड़ा में नए औद्योगिक क्षेत्र की स्थापना से बढ़ेगा रोजगार और निवेश

मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि बादल और ठंडी हवाओं की वजह से हवा की गति कम रही। जिस वजह से प्रदूषण के कर्ण वातावरण में ही रुक गए। प्रदूषण का लेवल इस बार पिछले साल से कई ज्यादा है। दिवाली के बाद पिछली साल अधिकतम एपीयूआई 254 दर्ज किया गया था जबकि इस बार 310 तक पहुंच गया है।

ऐसे में अगर मौसम की बात करें तो तापमान में गिरावट देखने को मिली है। वहीं शहर में दिन का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17 डिग्री सेल्सियस रहा। कई इलाकों में सुबह-शाम हल्का कोहरा देखने को मिला है।

5379487