rajasthanone Logo
Bijli Gul: शहर में बिजली की कटौती अलग-अलग समय पर की जाएगी। ताकि एक साथ शहरवासियों को कोई समस्या न हो। तो आइए इस खबर में जानते हैं कि जयपुर के किन-किन इलाकों में बिजली की समस्या रहने वाली है।

Bijli Gul: जयपुर में बिजली के मेंटेनेंस के कारण कुछ इलाकों में बिजली की कटौती होगी। आपको बता दें कि बिजली की कटौती करीब 4 घंटे तक होगी। यदि आप भी इन इलाकों में रहते हैं तो जरूरी का काम कर लें वरना आपका काम बाधित हो सकता है। आज बिजली विभाग द्वारा जयपुर शहर के करीब 28 इलाकों में मेंटेनेंस के कारण बिजली की आपूर्ति बाधित रहने की संभावना है। शहर में बिजली की कटौती अलग-अलग समय पर की जाएगी। ताकि एक साथ शहरवासियों को कोई समस्या न हो। तो आइए इस खबर में जानते हैं कि जयपुर के किन-किन इलाकों में बिजली की समस्या रहने वाली है।

28 इलाकों में रहेगी बिजली की समस्या

जयपुर शहर के 28 इलाकों में बिजली की समस्या रहने वाली है। हालांकि इन इलाकों में एक साथ बिजली की कटौती नहीं होगी। अलग-अलग समय पर बिजली का मेंटेनेंस होगा। मरवा हाउस, न्यू कॉलोनी, भारती भवन, इंदिरा मार्केट, खजाने का रास्ता, डुंगरी हाउस आदि और भी जगहों पर बिजली बंद रहेगी। आपकी जानकारी के लिए आपको बता दें इन सभी इलाकों में एक साथ बिजली की कटौती नहीं होगी। सभी इलाकों को तीन समय में बांटा गया है। जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर के 2 बजे तक है। दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक और 1 बजे लेकर 5 बजे तक इन इलाकों में बिजली की कटौती होगी।

सुबह 10 बजे से 2 बजे तक इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली

आपको बता दें कि शहर के न्यू कलोनी, भारती भवन, मरवा हाउस, इंदिरा मार्केट, गुप्ता स्टोरी, नीलकंठ अपार्टमेंट, गौतम मार्ग, प्रताप मैरिज गार्डन, करणी वाटिका, प्रियांशु विहार, रिंग रोड, चिमनपुरा और आस पास का इलाका प्रभावित रहेगा। 

दोपहर 2 बजे से 6 बजे तक 

जयपुर के खजाने वालों का रास्ता, इंदिरा बाजार की दुकानें, डूंगरी हाउस और आस पास के इलाकों में बिजली 4 घंटे के लिए प्रभावित रहेगा। 

यह भी पढ़ें- Koh Post Office: खंडहर बनी पोस्ट ऑफिस की इमारत, खतरे के साए में काम कर रहा है पोस्टमैन

दोपहर 1 बजे से शाम 5 बजे तक

दोपहर 1 बसे से गौतम मार्ग, वैशाली सर्किल, थार हॉस्पिटल, हनुमान नगर डी ब्लॉक, सिरसी गांव, राज विहार, निर्मल आईटीआई, चिमनपुरा और आसपास के इलाका प्रभावित रहेगा।

5379487