Kharif Crop Insurance Last Date :अलवर जिले में वर्तमान में किसानों द्वारा अपने खेतों में ज्वार, बाजरा और कपास की फसलें बड़े पैमाने पर बोई गई हैं। मानसून की अच्छी बारिश के बाद लहलहाते खेतों से किसानों को बढ़िया पैदावार होने की आस है। इसे देखते हुए सरकार ने प्रधानमंत्री बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ फसल 2025 के लिए बीमा कराने की अंतिम तिथि की समय-सीमा बढ़ा दी है।

किसानों के हित के लिए बढ़ाई गई अंतिम तिथि

खरीफ फसल 2025 के लिए बीमा आवेदन की अंतिम तारीख को बढ़ाते हुए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय ने गैर ऋणी किसानों के लिए 14 अगस्त और ऋणी किसानों के लिए 30 अगस्त निर्धारित की है। इस संबंध में राजस्थान सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी की है। इस योजना के अंतर्गत ऋण, गैर ऋणी और बटाई पर खेती करने वाले किसान सभी अपनी फसलों का बीमा कराने के लिए योग्य हैं। बीमा करवाने के लिए किसान जन सेवा केंद्र, डाकघर व फसल बीमा ऐप की मदद ले बीमा करवा सकते हैं। इसी क्रम में खैरथल-तिजारा जिले के लिए क्षेमा जनरल इंश्योरेंस लिमिटेड को खरीफ फसल बीमा के लिए अधिकृत किया गया है।

जिला कलेक्टर की किसानों से अपील

इस संबंध में खैरथल तिजारा के जिला कलेक्टर ने किसानों से खरीफ फसल बीमा योजना का लाभ लेने के लिए ये अपील की है कि सभी किसान निर्धारित समय से पहले ही अपनी फसलों का बीमा करवा लें। इस प्रकार वो किसी भी प्रकार की आपदा से होने वाले नुकसान से अपने को सुरक्षित रख सकेंगे। किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 14447 और व्हाट्सएप चैट सेवा के लिए 7065514447 नंबर जारी किया है, ताकि वे योजना से जुड़ी जानकारी आसानी से प्राप्त कर सकें।

यह भी पढ़ें...Animal Husbandry Tips : गाय-भैंस की ये नस्ले हैं दूध की फैक्ट्री, हर महीने लाखों की कमाई