rajasthanone Logo
Rajasthan E-Bus Plant: राजस्थान के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। राजस्थान के अलवर जिले में देश का सबसे अत्याधुनिक ई-बस प्लांट बनने जा रहा है, जिससे हजारों लोगों को रोजगार भी मिलेंगे।

Rajasthan E-Bus Plant: भजनलाल की सरकार में राजस्थान चौमुखा दिशा में आगे बढ़ रहा है। इस क्रम में राजस्थान सरकार ने एक और ऐसा ऐतिहासिक फैसला लिया है, जिससे न सिर्फ सैकड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा, बल्कि इससे प्रदूषण भी कम होगा। इससे राजस्थान अपने आप में एक मिसाल कायम करने में सफल रहेगा। राजस्थान के अलवर में 1200 करोड़ की निवेश से देश का सबसे अत्याधुनिक ई-बस का प्लांट बनने जा रहा है, चलिए बताते हैं क्या है पूरी खबर।

हरित परिवहन को मिलेगा बढ़ावा

अलवर में बनने वाले सबसे आधुनिक ई-बस प्लांट में बसें बनाकर पूरे राजस्थान में चलाई जाएगी। इससे हरित परिवहन को बढ़ावा मिलेगा और साथ ही साथ हजारों लोगों को रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। उद्योग विभाग द्वारा इलेक्ट्रिक बस एवं चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण के लिए यह फैसला किया गया है। यह प्लांट अलवर जिले के घीलोठ औद्योगिक क्षेत्र में लगाई जाएगी।

500 से अधिक लोगों को मिलेगा रोजगार

उद्योग मंत्री कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने इसको लेकर कहा कि राजस्थान में ऐसे अनेक सेक्टर हैं, जिसमें बेहतरीन काम किया जा सकते हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर एक ऐसा ही क्षेत्र है, जिसमें रोजगार के अपार संभावनाएं हैं और उसमें कहीं बेहतर कार्य किया जा सकता है।

उद्योग लगाने के लिए सरकार ने नीतियां आसन की है, जिसके तहत अधिक से अधिक निवेश राजस्थान में लगाए जा सके। इस प्रस्तावित के लिए 1200 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। बताया जा रहा है कि इसके जरिए 500 से अधिक व्यक्तियों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर मिलेंगे।

मेक-इन-इंडिया की दिशा में कदम

गौरतलब है कि प्रदूषण की समस्या पूरे देश के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है। ऐसे में अगर प्रदूषण को रोकना है, तो इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देना होगा। इसी दिशा में राजस्थान सरकार ने एक महत्वपूर्ण कदम उठाया और अत्यधिक ई-बस प्लांट बनाने का फैसला किया। इससे राजस्थान को पूरे देश में नई पहचान मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक-इन-इंडिया के सपने को साकार करने में राजस्थानी के अग्रणी राज्य के रूप में उभरता दिखेगा। 

5379487