rajasthanone Logo
Rajasthan Weather: राजस्थान में ठंड का असर बढ़ने वाला है। मौसम विभाग ने 5 और 6 दिसंबर को प्रदेश के कई भागों में शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया है।

Rajasthan Weather: राजस्थान में हाड़ कंपाने वाली सर्दी का दौर शुरू हो गया है। दिसंबर का महीने शुरू होते ही लोगों को ठंड की मार झेलनी पड़ रही है। अब 5 और 6 दिसंबर को पारा और नीचे लुढ़कने वाला है। इसको लेकर शीतलहर का अलर्ट जारी कर दिया गया है। मौसम विभाग ने बताया कि बैक टू बैक दो पश्चिम में विभोक्ष एक्टिव हो चुके हैं, जिसके कारण तापमान काफी नीचे गिर गया है।

ज्यादातर भागों में सामान्य से नीचे पारा

इसी को लेकर 5 और 6 दिसंबर को राजस्थान के उत्तरी जिलों में शीतलहर का अलर्ट घोषित किया गया है। मौसम विभाग के मुताबिक उत्तर पूर्वी इलाकों में रात का तापमान सामान्य से नीचे गिर चुका है। वहीं आगामी दिनों में सर्दी के तेवर और अधिक बढ़ सकते हैं। इसमें लोगों को सर्दी से खुद को बचाने के लिए सावधान रहने की जरूरत है। मौसम विभाग ने बताया कि अनुमानित तौर पर प्रदेश के ज्यादातर भागों में रात का तापमान 2 से 3 डिग्री नीचे गिर चुका है।

इन जिलों का नीचे गिरा पारा

लोगों को इससे गलन भरी सर्दी महसूस होने लगी है। राजस्थान के सीकर, झुंझुनू, चूरू और श्रीगंगानगर जिलों में सुबह शाम कोहरा छाए जाने लगा है और इससे तापमान सामान्य से कम रहने की संभावना है। वैज्ञानिकों की मानें तो साइक्लोनिक सरकुलेशन सिस्टम के कारण राज्य में विंड पैटर्न बदलने पर उतरी बर्फीली हवा चलने के कारण मैदानी इलाकों में हाड़ कंपा देने वाली सर्दी बढ़ने वाला है।

जानें अगले दो सप्ताह तक कैसा रहेगा मौसम?

मौसम विभाग ने बताया कि अगले दो सप्ताह तक अधिकांश भागों में मौसम शुष्क रहने वाला है। वहीं अगले सप्ताह के दौरान दक्षिणी पूर्वी भागों में अधिकतम तापमान सामान्य से दो से तीन डिग्री तक कम रहने की संभावना है। 

ये भी पढ़ें:- Horoscope 5 December 2025: 5 दिसंबर का कैसा रहेगा दिन, पढ़ें मेष से लेकर मीन राशि वालों का राशिफल

5379487