rajasthanone Logo
Lane Driving Mandatory: सड़का हादसों को रोकने के लिए लेन सिस्टम की शुरूआत की गई है। जिसे तोड़ने पर चालान काटा जाएगा। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Lane Driving Mandatory: हाईवे संख्या 48 पर शाहजहांपुर से चंदबाजी तक 6 सितंबर से लागू होने वाले लेने कंट्रोल सिस्टम को लेकर पुलिस काफी अलर्ट हो गई है। एसपी बिश्नोई, एएसपी शालिनी राज, डीएसपी सचिन वर्मा, शाहजहांपुर थाना प्रभारी मनोहर सत्तावन, नीमराना थाना प्रभारी राजेश मीणा के साथ हाईवे पर पेट्रोलिंग की और साथ ही व्यवस्थाओं का अवलोकन भी किया। 
इसके साथ ही एसपी विश्नोई ने भारी वाहन ड्राइवर को लेने सिस्टम के साथ साथ यातायात नियमों के पालन, दुर्घटनाओं से बचने के लिए मानक गति में वाहन और साथ ही शराब पीकर गाड़ी चलाने को लेकर जागरूक किया। एएसपी शालिनी राज ने बताया कि आज से यानी शनिवार से हाईवे पर रेंज आईजी राहुल प्रकाश के आदेश और एसपी देवेंद्र विश्नोई के नेतृत्व में लेन सिस्टम लागू कर दिया जाएगा। डिवाइडर के साथ वाली लेने पर  इमरजेंसी वाहन, मध्य लेन पर जीप, कार, यूटिलिटी वाहन और बाहरी लेन पर बस, ट्रक और भारी मशीनरी वाहनों के परिवहन सहित बाहरी लेन से 5 फीट लाइन पर सिर्फ दो पहिया वाहन ही चलेंगे।

यह भी पढ़ें- RSRTC New Bus: सीएम भजनलाल शर्मा ने जयपुर में नई लग्जरी बसों को दिखाई हरी झंडी, अब राज्य को मिलेगी बेहतर कनेक्टिविटी

नियमों का उल्लंघन करने वालों के वाहनों के चालान काटे जाएंगे
सभी को नियमों का सख्ती से पालन करना होगा। वहीं नियमों का उल्लंघन करने वालों के वाहनों के चालान काटे जाएंगे। बीते दिन यानी शुक्रवार को हाईवे के सभी अवैध कटों को बंद कर दिया गया है। वहीं इनके दोबारा खोलने पर सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी गई है। सड़क हादसे और यातायात को सुगम बनाने के लिए इस नई पहल की शुरुआत की गई है।

5379487