rajasthanone Logo
Rajasthan New Bus: सीएम भजनलाल शर्मा ने शनिवार को आरएसआरटीसी की दो सुपर लक्जरी बसों और 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

RSRTC New Bus: शनिवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अमर जवान ज्योति से राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम की दो सुपर लग्जरी बसों और 160 ब्लू लाइन एक्सप्रेस बसों को हरी झंडी दिखाई। आपको बता दें कि नई शुरू की गई बसें BSVI अनुपालक और आधुनिक हाईटेक प्रणालियों से लैस हैं। इन बसों को यात्रियों की सुविधा और बेहतर सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डिजाइन किया गया है।

सड़क सेवाओं को बढ़ावा

दरअसल राजस्थान राज्य सड़क परिवहन निगम ने हाल ही में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए 300 नई बसें खरीदी हैं। इनमें 12 सुपर लग्जरी वोल्वो और 288 एक्सप्रेस बसें शामिल हैं।

ज्यादा रूट और समय पर यात्रा

इन नई बसों के शुरू होने के बाद यात्रियों को अब राजस्थान में बेहतर और सुविधाजनक यात्रा मिलेगी। विस्तारित बेड़े की वजह से न सिर्फ आरएसआरटीसी के संचालक को मजबूती मिलेगी बल्कि निगम को अतिरिक्त रूट पर भी सेवाएं चलने का मौका मिलेगा। इसके बाद यात्रा में देरी कम होगी।

यह भी पढ़ें- राजस्थान को केंद्र से मिलने वाली है 300 ई-बसें: सब्सिडी भी मिलेगी, जानें राजस्थान के परिवहन को कैसे मिलेगी उछाल

आरामदायक और सुरक्षित यात्राएं

अधिकारियों का कहना है कि नई बसों की वजह से सुविधाएं काफी ज्यादा बेहतर होंगी। इससे यात्रा सुगम और सुरक्षित भी हो जाएगी। आपको बता दें कि सरकार का लक्ष्य राज्य में बढ़ती यात्रा की मांग के अनुसार सार्वजनिक परिवहन को और ज्यादा विश्वसनीय और यात्रा अनुकूल बनाना है।

 

नीम करौली जाने वाले श्रद्धालुओं कोहोग फायदा

 

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि इस कदम के बाद बाबा नीम करौली धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी ज्यादा फायदा होगा। इसी के साथ धार्मिक पर्यटन को भी काफी ज्यादा गति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि राज्य सरकार पिछले साल से ही अयोध्या, गोवर्धन, सालासर बालाजी, रामदेवरा, श्रीनाथजी, श्री करणी माता और कैला देवी जैसे धार्मिक स्थलों के लिए बस सेवाओं को प्रदान कर रही है। इसके बाद तीर्थ यात्रियों को किफायती यात्रा के साथ-साथ विश्वसनीय सुविधाएं भी मिल रही हैं।

आपको बता दें कि इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचन्द बैरवा, विधायक श्री गोपाल शर्मा, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की अध्यक्ष श्रीमती शुभ्रा सिंह, शासन सचिव परिवहन विभाग श्रीमती शुचि त्यागी, प्रबन्ध निदेशक आरएसआरटीसी श्री पुरुषोत्तम शर्मा सहित परिवहन विभाग एवं आरएसआरटीसी के उच्चाधिकारी उपस्थित रहे। 

5379487