rajasthanone Logo
Thousands of Ravana spoiled by melting in water: विजयादशमी से एक दिन पहले जयपुर में हुई मूसलाधार बारिश के कारण छोटे व्यापारियों को काफी नुकसान हुआ है, जो रावण के हजारों पुतले बनाकर आज के दिन डिलीवर करने वाले थे। 

Thousands of Ravana Spoiled By Melting in Water: जयपुर से मानसून की विदाई 26 सितंबर को ही हो चुकी थी, लेकिन मानसून के जाने के बाद कल यानी 30 सितंबर को पूरे जयपुर और आसपास के क्षेत्र में मूसलाधार बारिश हुई है। इससे रावण दहन के लिए बनाए गए हजारों रावण के पुतले जलने से पहले बारिश में गल गए हैं। 

आज के दिन बिक्री होते सारे पुतले

इससे उन लोगों को काफी नुकसान हुआ है, जो महीनों से मेहनत कर इन रावण के पुतलों को बना रहे थे और आज के दिन यानी विजयादशमी के दिन लोग उसे खरीदने वाले थे। विजयादशमी से एक दिन पहले बारिश ने आकर उन लोगों की चेहरे पर मायूसी ला दी है। लोग रोने के लिए मजबूर हो रहे हैं, क्योंकि जयपुर में हर गली हर मोहल्ले में छोटा रावण से लेकर बड़े रावण तक जलाया जाता है, जिसके लिए ऑर्डर दिया जाता है। 

कर्ज लेकर रावण बनाते हैं कारीगर

लेकिन बारिश ने रावण दहन देखने की आस लगाकर बैठे लोगों की ख्वाहिशों पर तो पानी फेर ही दिया, इसके अलावा उन छोटे व्यापारियों को भी रुला दिया है। यह लोग हर साल दशहरे के अवसर पर इसी प्रकार से हजारों रावण के पुतले बनाते हैं, इसके लिए उन्हें कर्ज भी लेना पड़ता है और फिर उसे बेचते हैं। लेकिन एक दिन पहले आई बारिश ने उनके महीनों की मेहनत पर पानी फेर दिया। 

5379487