Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद से लंदन जा रहा एयर इंडिया का विमान गुरुवार दोपहर करीब 1:40 पर क्रैश हो गया। इस विमान हादसे में 265 लोगों की मौत हो गई। एयरलाइन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट कर पुष्टि की है कि विमान में सवार 242 यात्रियों और क्रू में से सिर्फ एक व्यक्ति ही जीवित बच पाया है। जान गंवाने वाले गुजरात के पूर्व सीएम विजय रुपाणी अपनी बेटी और नवलगढ़ की बहू राधिका से मिलने लंदन जा रहे थे। बेटी से मिलने की उनकी हसरत अधूरी रह गई। वहीं, बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित सहित राजस्थान के अब तक 10 लोगों की मौत की खबर सामने आई है।
नवलगढ़ में शोक की लहर
अहमदाबाद  से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान हादसे के कारण नवलगढ़ में भी शोक की लहर है। क्योंकि, विजय रुपाणी की इकलौती बेटी राधिका रुपाणी मिश्रा नवलगढ़ की बहू हैं।  जब पूर्व सीएम की मौत की खबर नवलगढ़ पहुंची तो मिश्रा परिवार के घर मातम पसर गया। लोगों की आंखों में आंसू और जुबां पर सिर्फ एक सवाल बेटी से मिलने जा रहे थे, मगर क्या किस्मत इतनी बेरहम हो सकती है। नवलगढ़ की बहू राधिका के जीवन में ये हादसा हमेशा एक गहरे घाव की तरह रहेगा, जिसे शायद ही कभी भुलाया जा सके।
कौन है पूर्व सीएम विजय रूपाणी के दामाद?
राधिका की शादी नवलगढ़ के मूल निवासी और चार्टर्ड अकाउंटेंट नीमित मिश्रा से हुई है। दोनों लंदन में रहते हैं। राधिका चार्टर्ड अकाउंटेंट हैं। उन्होंने एक लाइफस्टाइल और फूड ब्रांड भी शुरू किया है, जो लंदन में खासा चर्चित है। लंदन के प्रतिष्ठित आयोजनों में भाग लेकर उन्होंने भारतीय संस्कृति को विश्व मंच पर भी प्रस्तुत किया।
शादी के बाद पहली बार पति से मिलने जा रही थी खुशबू
बालोतरा की खुशबू राजपुरोहित की शादी इसी साल विपुल से हुई थी। जो कि लंदन में डॉक्टर हैं। खुशबू पहली बार पति विपुल से मिलने जा रही थी। वहीं, बांसवाड़ा जिले के एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत भी इस हादसे में हुई है।

 होम
होम वेब स्टोरीज
वेब स्टोरीज ई-पेपर
ई-पेपर 
         

 
		          
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
			 
     
         
         
         
         
        
 
        








