rajasthanone Logo
Thyroid Surgery: RUSH में थायराइड ग्रंथि के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। यहां एंडोस्कोपिक थायरॉयडेक्टॉमी के द्वारा बिना ज्यादा चीर फाड़ के थायराइड ग्लैंड की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई है।

Thyroid Surgery RUHS : अभी तक थायराइड के मरीजो का सर्जरी के जरिए इलाज तकलीफदेह हुआ करता था लेकिन अब RUSH में थायराइड ग्रंथि के ऑपरेशन की सुविधा शुरू हो गई है। यहां एंडोस्कोपिक थायरॉयडेक्टॉमी के द्वारा बिना ज्यादा चीर फाड़ के थायराइड ग्लैंड की सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी की गई है। इस तकनीक से थायराइड के मरीजों को ऑपरेशन के दौरान नाम मात्र का दर्द, बहुत कम रक्तस्राव व जल्दी हीलिंग होती है। मरीज जल्दी स्वस्थ होकर घर जा सकते हैं।

सुरक्षित व प्रभावी उपचार

इस आधुनिक तकनीक से जो थायराइड ग्लैंड की सर्जरी होती है उसमें पहले की जाने वाली सर्जरी की अपेक्षा गले पर बहुत बड़ा चीरा नहीं लगाया जाता। इस कारण गर्दन पर निशान भी नहीं दिखता। साथ ही इस नई तकनीक के जरिए थायरॉइड नोड्यूल्स, गोइटर अथवा छोटे थायराइड कैंसर का बहुत सुरक्षित ढंग से सफल इलाज किया जाता है। इससे मरीजों को तकलीफ भी कम होती है और अस्पताल में अधिक दिनों तक रहना भी नहीं पड़ता।

आरयूएचएस में चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस समय RUHS में निरंतर चिकित्सा सुविधाओं में इजाफा हो रहा है और नई तकनीक वाले इलाज से मरीजों को भी राहत मिल रही है। इस संदर्भ में ये संभावना जताई जा रही है कि और अधिक चिकित्सा सुविधाओं का विस्तार होगा। यहां अभी भी एसएमएस की बहुत कम यूनिट ही काम कर रही है, उसकी तुलना में प्रतिदिन ओपीडी और आईपीडी बढ़ती जा रही है। इस विषय को गंभीरता से लेते हुए सरकार अगले वर्ष यहां ओपीडी की संख्या 5 हजार से भी अधिक करने की योजना बना रही है। इससे ज्यादा संख्या में मरीजों का इलाज संभव हो पाएगा।

यह भी पढ़ें...Safest Cities In India : सेफ सिटी बना जयपुर, दिल्ली-मुंबई को पीछे छोड़ बना देश का दूसरा सबसे सुरक्षित शहर

 

5379487