Rajasthan Tourism Security: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया, जिसके बाद केंद्र सरकार ने पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में कई तरह के प्रतिबंध लगा दिए। राजस्थान के 5 जिलों की सीमा पाकिस्तान से लगती है। केंद्र सरकार ने सेनाओं को अलर्ट मोड़ में रहने को कहा है। राजस्थान में अनेक प्रयर्टन स्थल हैं जहां विदेशों से भी लोग आते हैं। ऐसे में सीएम भजनलाल शर्मा ने भी सभी पर्यटन स्थलों के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया है। राज्य सरकार ने सेनाओं को हर छोटी मोटी घटनाओं और सोशल मीडिया गतिविधियों पर नजर बनाए रखने को कहा है। प्रदेश में आने वाले पर्यटकों की सुरक्षा और सुविधा को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए शासन सचिवालय में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बैठक आयोजित की। इसमें कई फैसले लिए गए।
प्रयर्टन स्थलों की सुरक्षा के लिए दिए गए ख़ास इंतज़ाम
दीया कुमारी ने इस बैठक मे कई तरह के निर्देश दिए जिसमें पर्यटक सहायता बल को सशक्त बनाने, पर्यटक स्थलों पर सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के साथ - साथ पुलिस को पर्यटकों के प्रति संवेदनशील , व्यवहार शील बनाने जैसे दिशा-निर्देश शामिल हैं। बैठक में तय किया गया कि पुलिस और पयर्टन विभाग को मिलकर पर्यटकों को सुरक्षित, सहयोगात्मक और स्वागतपूर्ण अनुभव मिले इस दिशा में काम करना होगा।
होटलों पर होगी कड़ी कार्रवाई
राजस्थान के सभी पर्यटन स्थलों पर सीसीटीवी की संख्या को बढ़ाया जाएगा। जहां नहीं लगे वहां लगाए जाएंगे। साथ ही प्रशिक्षित सुरक्षाकर्मी भी तैनात किए जाएंगे। सुरक्षा के लिए सभी की मेटल डिटेक्टर से जाँच भी की जाएगी। इसके अलावा उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि पर्यटकों के साथ धोखाधड़ी करने वाले ट्यूर ऑपरेटरों और होटल मालिकों को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा।
प्रदेश के बाहर से आने वाले पर्यटकों के साथ संवेदनशील और सम्मानजनक व्यवस्था व्यवहार सुनिश्चित किया जाएगा। दीया कुमारी का कहना है कि पर्यटन राज्य की आत्मा है ऐसे में इसका संरक्षण करना और इसे सशक्त बनाना हम सभी का कर्तव्य और जिम्मेदारी है।