Rajasthan Drugs Seized: राजस्थान में 81 करोड़ रुपए के ड्रग्स पकड़ने का मामला सामने आया है। राजस्थान में दिल्ली की डीआरटी टीम ने बड़ी कार्रवाई की और टोल प्लाजा पर 81 करोड़ रुपए के ड्रग्स पकड़े। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि ट्रक में रखी MD ड्रग की खेप हरियाणा से लाई गई थी और राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश में सप्लाई होने के लिए जा रही थी, लेकिन दिल्ली की जांच एजेंसी ने रास्ते में ही ड्रग्स से भरे ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली और ड्रग्स जब्त कर लिए।
मुर्गी के दानों से भरे कट्टे के पीछे छुपाया ड्रग्स
बताते चलें कि इन दिनों राजस्थान में दूसरे राज्यों और केंद्रीय एजेंसी ड्रग्स माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर एवं सीमा शुल्क बोर्ड के अधीन राजस्व खुफिया निदेशालय दिल्ली की टीम ने राजस्थान के डीडवाना जिले में नशे के खिलाफ या बड़ी कार्रवाई की है> इस दौरान डीआरआई की टीम ने जिले के कोटपूतली कुचामन स्टेट हाईवे पर स्थित एक टोल प्लाजा से गुजर रहे ट्रक को रोककर जब उसमें तलाशी ली, तो 9 कट्टों में भरी 270 किलो MD ड्रग मिली। बाजार में इस ड्रग्स की कीमत 81 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
मध्यप्रदेश में सप्लाई होना था ड्रग्स
ड्रग्स से भरे यह सभी कट्टे ट्रक में रखे मुर्गी दोनों के कट्टों के बीच छुपाए गए थे। जांच एजेंसी ने इस मामले में छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जिसमें ट्रक को एस्कॉर्ट करने वाले दो तस्कर, एक ट्रक चालक, एक खलासी और दो फैक्ट्री संचालक शामिल है। पुलिस ने जब इसको लेकर पूछताछ की तो प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि MD ड्रग की खेप हरियाणा से लाई गई थी और राजस्थान के रास्ते मध्य प्रदेश पहुंचाई जानी थी। फिर इस ड्रग्स को मध्य प्रदेश में अलग-अलग जगह पर सप्लाई किया जाना था, लेकिन दिल्ली की जांच एजेंसी ने रास्ते में ही ट्रक रुकवाकर सारा माल जब्त कर लिया है।








