Deeg District Hospital: डीग जिला अस्पताल के हाल बेहाल हो रहे हैं। एक तरफ जहां अस्पताल में साफ सफाई की व्यवस्था बदहाल है। वहीं दूसरी तरफ वाहन पार्किंग की भी कोई व्यवस्था नहीं है। जिसके चलते अस्पताल आने वाले मरीज अपने वाहनों को गौरव पथ और सड़क पर खड़ा कर देते हैं। जिसकी वजह से सड़क मार्ग जाम हो जाता है।
बात मारपीट तक पहुंच जाती है
वहीं सड़क मार्ग वाहन खड़े होने की वजह से दुर्घटना होने का डर लगा रहता है। वहीं जब मरीज अपने वाहन को अस्पताल में ले जाना चाहे तो सिक्योरिटी गार्ड उन्हें रोकता है। जिसके चलते मरीज के परिजन झगड़ा करने को उतारू हो जाते हैं। सिक्योरिटी गार्ड का कहना है कि जब वह वाहन को साइड में खड़ा करने की कहता है, तो मरीज के परिजन उसके साथ झगड़ा करते हैं और कभी कभी बात मारपीट तक पहुंच जाती है।
यह भी पढ़ें- Tips For Farmers: जयपुर के इस किसान ने खेती और पशुपालन में किया नवाचार, पशुओं के लिए साल भर रहता है हरा भरा चारा
अधिकारी अपनी जमीन पर वाहनों को खड़ा नहीं होने देते
सिक्योरिटी गार्ड ने बताया कि पहले अस्पताल के परिसर में ही वाहनों को खड़ा किया जाता था लेकिन जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज ने अस्पताल से पार्किंग को हटवा दिया था। तभी से यह दिक्कत आ रही है। वहीं सामने पर्यटन विभाग की जमीन है लेकिन पर्यटन विभाग के अधिकारी अपनी जमीन पर वाहनों को खड़ा नहीं होने देते हैं। सड़क के सारे वाहन खड़ा होने से कई बार दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।