rajasthanone Logo
Khelo India University: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज यानी 28 अगस्त को खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन की चल रही तैयारियों की समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि इससे खेल को राजस्थान समेत पूरे देश में नई पहचान मिलेगी।

Khelo India University: राजस्थान में पहली बार खेलो इंडिया गेम्स का आयोजन संभाग स्तर पर होने वाला है। इससे गली-मोहल्ले के युवा जो खेल में रुचि रखते हैं, वह अपनी प्रतिभा को दिखा सकेंगे। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लेने के लिए एक समीक्षा बैठक की है। सीएम ने इस दौरान कहा कि राजस्थान पहली बार खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है। इस खेल आयोजन से प्रदेश की खेल प्रतिभाओं को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने का अवसर मिलेगा, तथा यह आयोजन खेल के क्षेत्र में राजस्थान को नई पहचान भी दिलाएगा।

सीएम भजनलाल ने निर्देश दिए कि इन खेल आयोजन में प्रदेश के संभाग मुख्यालयों पर गेम्स आयोजित करने के प्रयास किए जाए। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि इसमें ज्यादा से ज्यादा लोग हिस्सा ले सके।

मुख्य आयोजन से पूर्व गतिविधियां हो आयोजित

सीएम भजनलाल ने कहा कि मैराथन सहित स्कूल-कॉलेज में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाए ताकि प्रदेशभर में खेलों के प्रति जागरूकता का संदेश जाए। साथ ही, खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन की सहगतिविधियों को राजस्थान की समृद्ध संस्कृति से जोड़ा जाए।

 बैठक में मुख्यमंत्री ने खिलाड़ियों एवं अतिथियों के लिए आवास व्यवस्था, दर्शकों की बैठक व्यवस्था एवं खेलों के लिए आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता की पूर्ण व्यवस्था के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने आयोजन स्थल पर साफ-सफाई, सौन्दर्यकरण एवं अन्य सभी मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता भी सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर युवा मामले एवं खेल मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

5379487