rajasthanone Logo
Rajasthan News: राजस्थान के मुखमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज एक अहम बैठक की, जिसमें उन्होंने 5 हजार गरीब गांवों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का संकल्प लिया है। चलिए बताते हैं क्या है भजनलाल सरकार की पूरी कार्यप्रणाली।

Rajasthan News: सीएम भजनलाल शर्मा राजस्थान को विकसित प्रदेश बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। आज मुख्यमंत्री ने इसको लेकर एक बैठक भी की है, जिसमें उन्होंने 5 हजार गांवों को गरीबी रेखा से बाहर निकालने का संकल्प लिया है। मुख्यमंत्री ने इस हेतु प्रत्येक मापदंड के आधार पर कार्ययोजना बनाकर कार्य किया जाएगा। इसके अलावा राम जलसेतु लिंक परियोजना और यमुना जल समझौते से संबंधित कार्यो कोसमयबद्ध रूप से पूरा किया जाएगा।

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा 2047 में विकसित राजस्थान का सपना लेकर काम कर रहे हैं। इसी क्रम में सीएम ने आज यानी सोमवार को सीएम निवास पर कोटा, झालावाड-बारां, टोंक-सवाईमाधोपुर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, उदयपुर, राजसमन्द, चित्तोड़गढ़, भीलवाड़ा एवं बांसवाड़ा लोकसभा क्षेत्र के सांसदों एवं प्रत्याशियों के साथ ही इन संसदीय क्षेत्रों के अंतर्गत आने वाले विधानसभा क्षेत्रों के विधायकों, प्रत्याशियों तथा भाजपा जिला अध्यक्षों के साथ गहन मंथन किया। इस दौरान श्री शर्मा ने राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं एवं नीतियों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उनसे प्रदेश के विकास के कार्यों के लिए प्रतिबद्धता के साथ कार्य करने का आह्वान किया।

सीएम भजनलाल ने कहा कि राज्य सरकार ने गांव-ढाणी से लेकर कस्बों तक सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करते हुए जनकल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है। अन्त्योदय हमारी नीतियों का केन्द्र बिन्दु हैं। उन्होंने कहा कि आज सरकार और संगठन बेहतर समन्वय के साथ कार्य कर रहे हैं। सांसद और विधायक सहित संगठन के पदाधिकारी राज्य सरकार की अभूतपूर्व उपलब्धियों से गौरवान्वित हैं। 

वहीं भाजपा के वरिष्ठ नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि जनकल्याण हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसी क्रम में हम 16 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा का आयोजन करने जा रहे हैं। साथ ही, 29 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक सांसद खेल महोत्सव आयोजित करने की रूपरेखा भी बनाई है। इसके बाद सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में 29 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक 150 किलोमीटर की पदयात्रा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में निर्देश दिए गए कि सभी विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र के विद्यालयों के मरम्मत और नवीन निर्माण कार्यों की सूची तैयार कर भेजेंगे। जिससे वहां शीघ्र कार्य शुरू हो सके।

5379487