rajasthanone Logo
Bhajanlal Government Report Card: भजनलाल सरकार ने राजस्थान में 2 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में अपनी रिपोर्ट कार्ड पेश की है, जिसमें बताया गया है कि 2 सालों में कितनी सरकारी नौकरी दी है।

Bhajanlal Government Report Card: राजस्थान में भजनलाल सरकार की 2 साल के कार्यकाल पूरे हो गए हैं। इसी को लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रवासी राजस्थानी दिवस की शुरुआत भी की, जिसका आयोजन कल यानी 10 दिसंबर को किया गया था। अब भजनलाल सरकार की ओर से 2 साल का ब्यौरा पेश करते हुए बताया कि 2 साल में प्रदेश में क्या काम किए हैं।

2 साल में दिए 92 हजार सरकारी नौकरी

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह भी बताया कि इस 2 साल के कार्यकाल में राजस्थान में कितने युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई और कितने युवाओं को नौकरी और दी जानी है। इस आंकड़े में सीएम ने बताया कि इस 2 साल के कार्यकाल में करीब 92 हजार युवाओं को सरकारी नौकरी दी गई है। इसके अलावा 1.53 लाख पदों पर भर्ती अभी भी जारी है। सरकार की ओर से यह भी दावा किया गया है कि इस कार्यकाल में 296 भर्ती परीक्षाएं आयोजित की गई, जिसमें किसी भी प्रकार की धांधली का मामला सामने नहीं आया।

पेपर लीक मामले में 394 आरोपी गिरफ्तार

इस रिपोर्ट कार्ड में आगे कहा गया कि भजनलाल सरकार में पेपर लीक मामले में शिकंजा कसा गया है। भर्ती परीक्षा प्रणाली को सुधारने और पेपर लीक पर रोक लगाने के लिए सरकार ने कई अहम कदम उठाए हैं। एटीएस एवं एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक विशाल बंसल ने बताया कि पेपर लीक मामले में कार्रवाई करते हुए  6 नवंबर 2025 तक 138 एफआईआर दर्ज किए गए हैं, जिनमें 394 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  

5379487