rajasthanone Logo
Churu College Student Attack : आपको बता दें कि छात्र की उम्र 22 साल है और वह BA फाइनल ईयर की छात्रा है। एग्जाम देने जा रही छात्रा के ऊपर प्रेमी ने चाकू से हमला किया।

Churu College Student Attack : चूरू में एक छात्रा पर उसके ही दोस्त द्वारा चाकू से हमला किए जाने की दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। बीए फाइनल की छात्रा कॉलेज जा रही थी, तभी गांव भलाऊ निवासी विकास ने उसके पीछे से हमला कर से गंभीर चोटें पहुंचाईं। गले और पीठ पर कई वार लगने के बाद छात्रा लहूलुहान होकर सड़क पर गिर गई और मदद के लिए लोगों को पुकारती रही। इसके बाद एक युवक ने छात्रा को बाइक पर बैठाकर अस्पताल पहुंचाया। 

कॉलेज में प्रैक्टिकल देने जा रही छात्रा पर चाकू से हमला

आपको बता दें कि छात्र की उम्र 22 साल है और वह BA फाइनल ईयर की छात्रा है। फिलहाल उसके कॉलेज में एग्जाम चल रहे थे इसी दौरान छात्र पर आरोपी ने हमला किया। घटना शनिवार सुबह करें 10 बजे की है। छात्रा के गले और अन्य हिस्सों में चाकू से वार करके लघु लुहान किया गया है। जिसके बाद युवती लहू लुहान होकर जमीन पर गिर पड़ी। 

आरोपी युवती का निकला प्रेमी 

घटना के बाद भाग रहे आरोपी युवक को आसपास के लोगों ने पड़कर पुलिस के हवाले किया। पुलिसिया पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह युवती से करीब 5 या 6 साल से प्रेम संबंध में था। कुछ दिनों से दोनों के बीच में विवाद चल रहा था। जिस कारण से प्रेमी ने इस घटना को अंजाम दिया है। 

पुलिस को मौके से मिले कई सबूत

एफएसएल टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर कई साक्ष्य जुटाएं हैं। फिलहाल युवती की हालत गंभीर बताई जा रही है। जिस जगह पर चाकू से वार किया गया है उस जगह पर घाव के गहरे निशान है। हमले के बाद युवती के शरीर से बहुत ज्यादा ब्लड निकला है युवती को इमरजेंसी वार्ड में शिफ्ट किया गया है। युवती की हालत गंभीर होने के चलते उसे जयपुर अस्पताल में रेफर किया गया है और उसे ब्लड चढ़ाया जा रहा है।

यह भी पढ़ें...Bharatpur ACB Raid: नदबई में एसीबी की बड़ी कार्रवाई, तहसीलदार को 80 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा

5379487