rajasthanone Logo
Kota News: कोटा के लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। कोरोना कल से ही जी चारभुजा बस स्टैंड को बंद कर दिया गया था, उसे आखिरकार फिर से शुरू किया जा रहा है।

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के लोगों के लिए सरकार ने बड़ी खुशखबरी दी है। परिवहन विभाग ने साफ कर दिया है कि चारभुजा बस स्टैंड जल्द ही चालू हो जाएगा। ऐसे में कोटा के जो लोग वर्षों से इसका इंतजार कर रहे थे, वह आखिरकार खत्म होने वाला है। झालर बावड़ी चारभुजा बस स्टैंड को चालू कर दिया जाएगा। इसके बाद बस स्टैंड तक रोडवेज बसों के संचालन का रास्ता भी साफ हो जाएगा।

लोगों का आवागमन हुआ था मुश्किल

कोटा के लोगों द्वारा वर्षों से यह मांग की जा रही थी कि बस स्टैंड के नवीनीकरण की जाए और बसों को सीधे चारभुजा बस स्टैंड तक पहुंचाई जाए, जिसे आखिरकार मान ली गई है। राजस्थान परमाणु बिजलीघर की ओर से सामाजिक सरोकार के तहत झालर बावरी चारभुजा बस स्टैंड दुर्दशा का शिकार हो रहा है। कोरोना काल से ही इस बस स्टैंड को बंद कर दिया गया, जिससे कि परमाणु बिजली घर झालर बावड़ी चारभुजा और आसपास के गांव में जितने भी लोग रहते हैं, सभी का आवागमन भारी मुश्किल में पड़ गया था।

साफ-सफाई का काम हुआ शुरू

इसके बाद यहां के विधायक डॉ सुरेश धाकड़ को झालर बाबरी चारभुजा बस स्टैंड की हालत से अवगत कराया गया और यह भी बताया गया इसके कारण यहां के आमजन को कितनी परेशानी आ रही है। इसके बाद विधायक ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका को बस स्टैंड के नवीकरण और बसों का संचालन शुरू करने का निर्देश दिया। बुधवार सुबह ही चारभुजा बस स्टैंड पर साफ सफाई और ढुलाई का काम शुरू करवाया गया।

इस बस स्टैंड को लेकर बताया कि एक-दो दिनों में बस स्टैंड का नवीनीकरण का काम भी शुरू हो जाएगा। इससे रावतभाटा आने जाने वाली रोडवेज बसों का संचालन झालर बावड़ी चारभुजा बस स्टैंड तक कर दिया जाएगा और इस तरह बस स्टैंड को पुन: शुरू कर दिया जाएगा, जिससे की बड़ी संख्या में शहर वासी बस स्टैंड भी पहुंच पाए।

5379487