rajasthanone Logo
BSNL Aazadi Plan: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसएनएल एक नए प्लान को लॉन्च कर चुका है। इस प्लान का नाम है आजादी प्लान। आइए जानते हैं क्या है इस प्लान की खास बात।

BSNL Aazadi Plan: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बीएसएनएल द्वारा अपने मोबाइल और फाइबर उपभोक्ताओं के लिए आजादी प्लान को लॉन्च किया गया है। इस प्लान के तहत मात्र ₹1 में 2 जीबी हाई स्पीड डेटा, अनलिमिटेड वॉयस कॉल और हर दिन सौ एसएमएस की सुविधा दी जा रही है। इस पहल का उद्देश्य नए उपयोगकर्ताओं और मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी ग्राहकों को बीएसएनएल की तरफ आकर्षित करना है।

ऑफर विवरण 

इस आजादी प्लान के तहत उपभोक्ताओं को हर दिन दो जीबी हाई स्पीड डेटा, सभी नेटवर्क के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हर रोज सौ एसएमएस और साथ ही नए ग्राहकों के लिए मुफ्त में सिम कार्ड दिया जाएगा। बीएसएनएल के महाप्रबंधक ओपी खत्री के मुताबिक यह ऑफर अगस्त के पूरे महीने चलेगा। यह ऑफर नए बीएसएनएल उपयोगकर्ताओं और एमएनपी के तहत बाकी दूरसंचार ऑपरेटरों से पोर्ट करने वालों पर लागू होगा। 

बीएसएनएल की 4G सेवाओं को बढ़ावा 

यह योजना बीएसएनएल द्वारा अपने ग्राहक आधार को बढ़ाने का एक बड़ा प्रयास है। आपको बता दें हाल ही में कंपनी ने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल करके 4G सेवाओं को शुरू किया है। इस पहल की मदद से बजट के प्रति जागरूक उपभोग करता हूं को आकर्षित किया जाएगा जिससे उन्हें कम से कम कीमत पर हाई स्पीड डाटा मिले।

कैसे उठाएं फायदा 

इस प्लान का फायदा उठाने के लिए या तो आप बीएसएनएल का एक नया सिम खरीदें या फिर किसी दूसरे ऑपरेटर से बीएसएनएल में अपने सिम को पोर्ट करा लें। क्योंकि इस प्लान का लाभ सिर्फ नए उपयोगकर्ताओं या फिर पोर्ट करने वाले लोग ही उठा पाएंगे।

इसे भी पढ़े:- AI Policy Rajasthan: राजस्थान में तकनीक का नया दौर,सीएम भजनलाल शर्मा ने लागू की नई AI पॉलिसी

 

5379487