rajasthanone Logo
BJP Govt Board Appointment: राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी द्वारा विभिन्न सरकारी बोर्ड और आयोग में नियुक्तियां की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं पूरी जानकारी।

BJP Govt Board Appointment: भारतीय जनता पार्टी ने राजस्थान में अलग-अलग सरकारी बोर्ड और आयोगों में नियुक्ति की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। इस प्रक्रिया में वरिष्ठ नेताओं और अनुभवी पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी। सूत्रों के मुताबिक संगठनात्मक और सत्ता के बीच संतुलन बिठाने के उद्देश्य से नियुक्तियों के पहले दौर में मुख्य रूप से विधायकों, पूर्व सांसदों और पिछले चुनाव में जिन्हें टिकट नहीं मिला उन नेताओं को जगह दी जाएगी।

प्राथमिकता सूची में पूर्व विधायक और सांसद 

आपको बता दें की पार्टी के अंदरूनी सूत्रों के अनुसार भाजपा ने उन नेताओं की एक सूची को तैयार किया है जिन्हें सरकारी बोर्ड और आयोग में महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी जाएंगी। इन प्रमुख नाम में डॉ रामप्रताप हनुमानगढ़, लक्ष्मी नारायण दवे, पूर्व सांसद सुभाष बहेड़िया, देवजी पटेल, महेंद्रजीत सिंह मालवीय, लालचंद कटारिया, अमराराम सीरबी, बिहार बिश्नोई, बलवीर सिंह लूथरा, ओपी यादव और राजपाल सिंह शेखावत शामिल हैं। इनके अलावा पार्टी द्वारा जसकौर मीणा, हेमराज मीणा, निर्मल कुमावत, रामलाल शर्मा, अभिनेश महर्षि और ओम सरस्वती सहित बाकी नेताओं की नियुक्ति पर भी विचार कर रही है।

महिला नेताओं पर भी नजर 

इसके अंतर्गत महिला नेताओं को भी जिम्मेदारियां मिलने की संभावना है। आपको बता दें कि डॉक्टर अलका गुर्जर, ज्योति मिर्धा, चंद्रकांता मेघवाल, अलका मुंदड़ा और जसकौर मीणा जैसे नाम को बोर्ड और आयोग में संभावित भूमिकाओं के लिए चुना गया है।

संगठनात्मक नेताओं का समायोजन 

इसी के साथ राजनीतिक नेताओं के अलावा कई संगठनात्मक और जिला स्तरीय नेता भी नियुक्तियों में शामिल हो सकते हैं। सुशील कटारा, माधुराम चौधरी, तोलाराम सहरान, सांग सिंह भाटी, मुकेश दाधीच, श्रवण बागड़ी, हरीश पाटीदार और प्रसन्न चंद मेहता को जगह मिलने की काफी ज्यादा उम्मीद है।

इसे भी पढ़ें-Rajasthan Bypolls Schedule: राजस्थान स्थानीय निकाय उपचुनाव की तारीख हुई घोषित, जानिए पूरा शेड्यूल

 

5379487